नए भवन की बजाय सतपुड़ा-विंध्याचल का 200 करोड़ से होगा Renovation

 

स्वतंत्र समय, भोपाल

सरकार की मंशा है कि अब 200 करोड़ रुपए से दोनों बिल्डिंग का रिनोवेशन ( Renovation ) किया जाए। सरकारी दफ्तरों के लिए 42 साल पहले 1982 में बनकर तैयार हुए सतपुड़ा और विंध्याचल भवन को तोड़कर 800 करोड़ खर्च कर दो नए भवन बनाने के प्रस्ताव के बाद मंथन किया गया था।

Renovation  के बाद इन भवनों की उम्र 40 साल बढ़ेगी

नई बिल्डिंग की उम्र 75 साल होगी, जबकि रिनोवेशन ( Renovation ) के बाद इन भवनों की उम्र 40 साल बढ़ेगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुईबैठक में दोनों भवनों को तोडक़र नए भवनों के निर्माण का निर्णय हुआ था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने एक तुलनात्मक स्टडी करके दोनों भवनों के रिनोवेशन का सुझाव दिया है। अब इस पर जल्द फैसला होने की उम्मीद है। जून 2023 में सतपुड़ा भवन में भीषण आग के बाद गांधी नगर (गुजरात) स्थित नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी से बिल्डिंग के स्ट्रक्चर की जांच कराई थी। इसमें स्पष्ट था कि बिल्डिंग के स्ट्रक्चर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस जांच के बाद बिल्डिंग के खराब हुए हिस्से को दुरुस्त करने के लिए 38.70 करोड़ की योजना तैयार हुई थी। दोनों बिल्डिंग का स्ट्रक्चर आज भी इतना मजबूत है कि अगले 40 साल तक उपयोग हो सकता है। रिकंस्ट्रक्शन की लागत 800 करोड़ है। इसमें 5 साल का समय लगेगा। तब तक सरकारी दफ्तरों को अलग-अलग स्थानों पर किराए के भवन में लगाना होगा। पिछले 5 साल में दोनों भवनों पर करीब 100 करोड़ खर्च हो चुके हैं। एनबीसी- 2016 के प्रावधानों के अनुसार फायर हाइड्रेंट, इलेक्ट्रिकल फिटिंग और प्लंबिंग की जरूरत है, इसके साथ ही टॉयलेट्स, इमरजेंसी एक्जिट, लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरे, जनरेटर और पार्किंग की सुविधा में भी सुधार की जरूरत है।

सतपुड़ा का तो टेंडर भी हो गया था

गांधी नगर से आए एक्सपर्ट की जांच के बाद तैयार योजना के हिसाब से सतपुड़ा भवन को दुरुस्त करने के लिए टेंडर भी जारी हो गए, लेकिन विस चुनाव के बाद बदली परिस्थतियों के कारण इसे मंजूरी नहीं मिली है। इस बीच दोनों भवनों को तोडक़र नए भवन बनाने का प्रस्ताव बना और सैद्धांतिक सहमति भी हो गई। नए भवन बनाने के प्रस्ताव में दोनों भवनों का कुल एरिया 85 हजार वर्ग मीटर से बढक़र 1 लाख वर्गमीटर हो जाएगा। लेकिन अब पीडब्ल्यूडी ने 200 करोड़ खर्च कर दोनों भवनों के रेनोवेशन करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।