ऋण समिति के सभापति बने सत्येंद्र जैन निर्वाचित सदस्यों को दिलाई शपथ

ललितपुर बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक /कर्मचारी वेतन भोगी ऋण समिति के चयनित सदस्यों में से सर्वसम्मति से सभापति पद पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली) ब्लॉक जखौरा के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन एवं उप सभापति पद पर बिरधा ब्लॉक के ब्लॉक उपाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा चुने गए।

समिति की ओर से सहकारी बैंक प्रतिनिधि के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन एवं संगठन मंत्री विनय रजक को सर्वसम्मति से चुना गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने कहा कि संगठन सदैव शिक्षक हित में कार्य करता है।

शिक्षिकाओं ने वेतन भोगी ऋण समिति के निर्वाचन में 09 सदस्यों में 05 सदस्य निर्विरोध एवं 04 सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात चुने जाने बाद 09 सदस्य उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ही चुने गये।संगठन के लिए विशेष सफलता दिलाने वाले शिक्षक,शिक्षिकाओं का संगठन आभारी रहेगा।जिलामंत्री शकुंतला कुशवाहा ने कहा कि संगठन सदैव शिक्षक हित में कार्य करके अपनी छवि बनाये हुए है।संगठन शिक्षक हितैषी कार्यों के कारण ही आज ऊंचाइयों पर है।

जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने कहा संगठन सदैव शिक्षक,शिक्षिकाओं की समस्याओं को तत्काल समाधान करता है।शिक्षक,शिक्षिकाएं संगठन की कार्यप्रणाली से बहुत ही खुश हैं।उन्होंने ऋण समिति निर्वाचन में बहुमत दिखाकर संगठन का नाम प्रदेश स्तर पर पहुंचाया है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने कहा कि वेतनभोगी ऋण समिति की सकारात्मक कार्यप्रणाली का ही परिणाम रहा कि पुनः उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने ही जीत हासिल की है।समिति के कार्यो में निरंतर नए आयाम स्थापित किये जायेंगे और नए सुधार भी किए जाएंगे।

नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई।इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन, जिला महामंत्री शकुंतला कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष विनय ताम्रकार, अरुण निरंजन, प्रशांत राजपूत, दिलीप राजपूत,इन्दर सिंह पटेल, विनय रजक, हरिश्चंद्र नामदेव, परशुराम निरंजन,शक्ति सिंह, संजीव टडैया,अवधेश कुशवाहा, सुरेश निरंजन, मधुश्रीखरे, बबीता रिछारिया,रितु रिछारिया,परिवेश मालवीय, राजीव गुप्ता,मनीष खरे, जितेंद्र जैन,गौरीशंकर सेन, देवीसिंह राजपूत,

लालसिंह, अरविंद साहू,अविनेश कुमार, अमित जैन,अंतिम जैन, पुष्पेन्द्र पटेल,अनिल विश्वकर्मा, लक्ष्मीनारायण,विजय कुमार सहित अनेक शिक्षक /कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विनय ताम्रकार ने व आभार ऋण समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने व्यक्त किया।