Saurabh Sharma के साथ पदस्थ रहा एएसआई की लाश मिली

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

परिवहन विभाग के इकलौते एएसआई धर्मवीर सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। सूत्रों का कहना है कि धर्मवीर सिंह करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा ( Saurabh Sharma ) के साथ पदस्थ रहे हैं। धर्मवीर सिंह  का शव उनके घर में पड़ा मिला है।

धर्मवीर की मौत को Saurabh Sharma मामले से जोड़कर देखा जा रहा

धर्मवीर सिंह मूल रूप से चित्रकूट के रहने वाले थे। वह ग्वालियर परिवहन विभाग में उडऩदस्ता प्रभारी के पद पर पदस्थ थे। धर्मवीर सिंह 6 महीने बाद रिटायर होने वाले थे। उनकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सौरभ ( Saurabh Sharma ) का मामला तब से सुर्खियों में है, जब उसके यहां लोकायुक्त और फिर आयकर की टीम ने छापा मारा था। सौरभ इन दिनों जेल में बंद है। कुछ लोग धर्मवीर की मौत को सौरभ शर्मा के मामले से जोडक़र भी देख रहे हैं।

पुलिस को ज्यादा शराब पीने से मौत की आशंका

घटना की सूचना मिलते ही कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक एएसआई के परिजन को सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस स्पॉट पर जांच कर रही है। पुलिस को ऐसा पता लगा है कि एएसआई धर्मवीर सिंह शराब पीने के आदी थे। अभी यहां शिवपुरी लिंक रोड के साउथ एवेन्यू स्थित घर में वह अकेले रहते थे। ज्यादा शराब पीने से उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है।

जगाने गया तो शरीर में हलचल नहीं थी: ड्राइवर

धर्मवीर के ड्राइवर उदित नारायण ने बताया कि एएसआई को रात में चाय देने के बाद वो करीब 11 बजे अपने कमरे में जाकर सो गया था। सुबह 6 बजे जब उन्हें जगाने गया तो, शरीर में कोई हलचल नहीं थी। इस पर पड़ोस में रहने वाले मुन्ना गुर्जर को बुलाकर लाया। उदित ने आशंका जताई कि हार्ट अटैक के चलते एएसआई की नींद में ही मौत हो गई थी। कमरे की हालत सामान्य थी। उदित के अनुसार परिवार को लेकर भी कोई तनाव नहीं था।