स्वतंत्र समय, भोपाल
विधानसभा ( Assembly ) में गुरुवार को कांग्रेस विधायकों ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा-2016 में तत्कालीन परिवहन मंत्री ने सौरभ की नियुक्ति के लिए पत्र लिखा था। मंत्री के निर्देश के आधार पर ही प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई थी। इसके पहले विपक्ष प्रतीकात्मक सोने के ईट लेकर पहुंचा, जिस पर हंगामा और वॉकआउट हुआ।
Assembly में कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा
सीबीआई जांच की मांग के बीच ही विधानसभा ( Assembly ) स्पीकर ने दूसरे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के लिए विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह को बुलाया। इस पर कांग्रेस विधायक, नेता प्रतिपक्ष के टेबल के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे। सौरभ मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा में कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने कहा-जिस गाड़ी में कैश और गोल्ड मिला, उसकी लाइव लोकेशन प्राप्त की जानी चाहिए। ड्राइवर से पूछताछ की जानी चाहिए। इससे पूरे मामले से जुड़े लोग सामने आ जाएंगे। दो पूर्व परिवहन मंत्री का नाम लिए बगैर कटारे ने कहा- सुरखी और खुरई के व्यक्ति की आमदनी अचानक बढ़ गई है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर कहा-यह ध्यानाकर्षण का विषय नहीं है। इसके बाद अध्यक्ष ने व्यवस्था दी कि सिर्फ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव से संबंधित मसले पर ही बात होगी।
लोकायुक्त में दर्ज मामले पर सवाल नहीं उठाया जाता
संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यहां लोकायुक्त पर आरोप नहीं लगाया जा सकता। उससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं। लोकायुक्त का जो मामला विचाराधीन है, उस पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। इस पर उमंग सिंघार ने कहा कि अगर लोकायुक्त पुलिस सोना और कैश की जांच करती तो इनकम टैक्स बीच में नहीं आता। लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई इसकी जांच करे, ऐसा हम चाहते हैं। सरकार का जांच एजेंसियों पर दबाव है। इसके जवाब में मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा-लोकायुक्त छापे की कार्रवाई के दौरान कोई डायरी जब्त नहीं हुई है। जब कोई डायरी जब्त नहीं हुई तो नाम कहां से आ जाएंगे। इस मामले में सक्षम एजेंसी जांच कर रही है, जिसमें हमारा दखल नहीं है।
चेक पोस्ट पर किसी भी तरह से अवैध वसूली नहीं
परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए कहा-1 जुलाई 2024 को प्रदेश के सभी परिवहन चेक पोस्ट बंद कर दिए गए हैं। किसी की तरह की अवैध गतिविधियों के संचालन पर रोक लगाई गई है। इसके बाद 45 रोड सेफ्टी पॉइंट चालू किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की सीमा पर और सेंधवा में लगे चेक पोस्ट को भी बंद करने का काम किया गया है। चेकिंग विभाग द्वारा की जाती है। उन्होंने चेक पोस्ट पर किसी भी तरह से अवैध वसूली किए जाने से इनकार किया।
क्या कमिश्नर को हटाना ही कार्यवाही का हिस्सा है
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा-20 दिसंबर को सौरभ शर्मा का मामला सामने आने के बाद ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डीपी गुप्ता को हटाया गया है। क्या कमिश्नर को हटाना ही कार्यवाही का हिस्सा है। बड़े अधिकारी को हटाने से कार्रवाई पूरी मान ली जाती है, जबकि सस्पेंड और एफआईआर की कार्रवाई होनी चाहिए। सिंघार ने कहा कि उस समय के अपर मुख्य सचिव परिवहन से जानकारी ली गई क्या? इनोवा कार की गाड़ी का नंबर है। फार्म हाउस है, सोना है, पैसा है, सब कुछ है। लेकिन किसका है यह पुलिस नहीं बता रही। सिंघार ने सवाल उठाया-जो डायरी मिली है उसमें दशरथ पटेल के हस्ताक्षर हैं। इसकी जांच कराई जा सकती है। पूर्व परिवहन मंत्री के ओएसडी रहे दशरथ पटेल, संजय श्रीवास्तव को पुलिस ने अब तक क्यों नहीं बुलाया।