Saurabh Sharma Case: ईडी की सख्त पूछताछ में राज उगल रहा सौरभ, कई नेताओं, अधिकारियों व कारोबारियों के नाम आए सामने, अब मचेगी खलबली

Saurabh Sharma Case: काली कमाई के मामले में गिरफ्तार मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के तत्कालीन आरक्षक सौरभ शर्मा से ईडी की पूछताछ में ऐसे खुलासे हुए हैं, जो प्रदेश की राजनीति और नौकरशाही में भूचाल ला सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, सौरभ ने कई नेताओं, मंत्रियों, अधिकारियों और कारोबारियों के नाम बताए हैं। बताया जा रहा है कि ईडी को छापे में सौरभ के ग्वालियर स्थित आवास से एक ऐसा दस्तावेज भी मिला है, जिसमें शॉर्ट में अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों के नाम और राशि का उल्लेख किया गया है। इसमें “टीएम” और “टीसी” जैसे शब्द भी लिखे हैं, जिनका मतलब जानने की कोशिश की जा रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस दस्तावेज के आधार पर ईडी और अन्य जांच एजेंसियों से विस्तृत जांच की मांग की थी। छापे में मिली सामग्री, जैसे विभिन्न आरटीओ की सील और परिवहन चौकियों में उपयोग होने वाले खाली रसीद कट्टे, यह संकेत देते हैं कि सौरभ शर्मा की काली कमाई का बड़ा जरिया परिवहन विभाग ही था।

इसी कारण “टीएम” और “टीसी” को क्रमशः ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में सौरभ शर्मा ने जिन लोगों के नाम लिए हैं, उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, खासकर वे नेता और अधिकारी जो परिवहन विभाग से जुड़े रहे हैं या सौरभ को आगे बढ़ाने में मध्यस्थता की थी। इसके अलावा, नकदी को सोने में बदलने वाले कुछ कारोबारी भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

इस मामले में 18 दिसंबर 2024 को लोकायुक्त छापे के अगले दिन भोपाल के मंडोरी गांव में एक कार से बरामद 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद भी शामिल हैं, जिसे आयकर विभाग ने जब्त किया था। जांच में इस बात का खुलासा हो सकता है कि सोना खरीदने के लिए पैसा कहां से आया और इसे किससे खरीदा गया।

ईडी की टीम तीनों आरोपितों से हर दिन लगभग चार घंटे पूछताछ कर रही है। शनिवार और रविवार को दो दिन और पूछताछ के बाद सोमवार को तीनों को ईडी की विशेष न्यायालय में पेश किया जाएगा।