Saurabh Sharma के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी…करीबी हुए भूमिगत

स्वतंत्र समय, भोपाल

आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा ( Saurabh Sharma ) को लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। भोपाल के मेंडोरी में इनोवा कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश जब्त करने के बाद सौरभ शर्मा से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह लुक आउट सर्कुलर आयकर विभाग ने जारी किया है।

Saurabh Sharma जांच एजेंसियों के शिकंजे में आएगा

लुक आउट सर्कुलर जारी होने के बाद सौरभ शर्मा ( Saurabh Sharma ) अब भारत आने पर सीधे जांच एजेंसियों के शिकंजे में आ सकेगा। साथ ही बिना विभाग की परमिशन के देश से बाहर भी नहीं जा सकेगा। कार से मिला सोना और कैश आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा का ही होने की पुष्टि के बाद आयकर विभाग ने दो दिन पहले लुक आउट सर्कुलर जारी करने का फैसला लिया था। इसके लिए डीआरआई को पत्र भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। दो दिनों में आयकर अधिकारियों ने यह प्रक्रिया पूरी की और अब सौरभ शर्मा से पूछताछ संबंधी कार्रवाई के लिए लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया गया है।

दुबई में है सौरभ शर्मा, लेकिन पुष्टि नहीं

रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरभ शर्मा उसके ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी के पहले से दुबई में है। हालांकि, इसकी कोई अधिकारिक जानकारी आयकर विभाग या अन्य जांच एजेंसियों के पास नहीं है। इसलिए सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है। सौरभ शर्मा अब लोकायुक्त पुलिस और आयकर विभाग दोनों के जांच के दायरे में आ गया है, दोनों एजेंसियों को उसकी तलाश है।

जायसवाल और अन्य करीबियों को भी नोटिस जारी होंगे

आयकर विभाग ने गोल्ड और कैश जब्त किए जाने के बाद कार के मालिक चेतन सिंह गौर से पूछताछ की है। गौर के बयान के बाद अब सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी शरद जायसवाल को नोटिस जारी करने की तैयारी है। इसके साथ ही सौरभ की मां, पत्नी और अन्य परिजनों को राजधानी के चूना भट्टी स्थित रेस्टारेंट ‘फोगीट’ से संबंधित मामले में नोटिस जारी किए जाएंगे। सौरभ शर्मा के करीबी रिश्तेदार अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर भूमिगत हो गए हैं।