स्वतंत्र समय, उज्जैन
बाबा महाकाल ( Mahakal ) के वैसे तो अनन्य भक्त हैं मगर उनमें से कुछ विरले ऐसे हैं, जो वर्ष भर बाबा की भक्ति में लीन रहते हैं। उज्जैन के अरविंद नगर कालोनी में रहने वाली श्रीमती प्रेमलता ज्वेल भी ऐसी ही बुजुर्ग महिला हैं , जो पिछले 30 सालों से नियमित बाबा की भस्म आरती में शामिल हो रही है।
Mahakal भस्म आरती भक्त मंडल की सदस्या हैं प्रेमलता
वे भस्म आरती भक्त मंडल हरिओम जल समिति की सदस्या होने के नाते सर्दी, गर्मी ,बरसात या कोई भी मौसम अथवा परेशानी हो नियमित रात ढाई बजे बाबा के दरबार में पहुंच जाती है। 76 साल की उम्र में भी भस्म आरती में शामिल होने का उनका सिलसिला अभी भी कायम है, सिर्फ बीमारी या कोई अन्य विशेष परिस्थितियों में ही उनकी अनुपस्थिति रहती है। कुछ समय पूर्व उन्होंने अपने पति स्वर्गीय श्री रामरतन जी ज्वेल की स्मृति में बाबा महाकाल के चरणों में एक लाख रू की भेंट चढ़ाने का संकल्प लिया था।
स्व. पति की हर माह मिलने वाली पेंशन से बचाए पैसे
इस संकल्प की पूर्ति के लिए उन्होंने अपने स्व. पति की हर माह मिलने वाली पेंशन राशि से एक हिस्सा बचाना शुरू कर दिया और जब एक लाख 101 रुपए एकत्रित हो गए तो 20 मई को बाबा के चरणों में उसे अर्पित कर दिया। इस अवसर पर श्रीमती प्रेमलता ज्वेल के साथ महाकाल मंदिर समिति सदस्य राजेंद्र गुरुजी, श्री राम पुजारी, प्रदीप गुरु जी के अलावा उनकी पुत्रवधु श्रीमती मीना ज्वेल, पौत्र गौरव ज्वेल, पौत्र बहु अंशिता शर्मा और परिवार के सदस्य वायएस राठौर, श्रीमती संगीता राठौर और श्रीमती लक्ष्मी तंवर मौजूद रहे।