पत्नी का नंबर ‘मोटी’ नाम से सेव करना पति को पड़ा भारी! कोर्ट ने लगाया जुर्माना, बोले – सम्मान जरूरी

Viral News :  तुर्की का एक अनोखा मामला इन दिनों चर्चा में है। जिसे जानकर हर कोई हैरान है। अक्सर कपल या पति पत्नी अपने पार्टनर का निकनेम अपने पसंद और प्यार के मुताबिक रखते है। लेकिन तुर्की में बिलकुल उलटा हो गया।

दरअसल, तुर्की में एक पति ने अपनी एक्स वाइफ का निकनेम अपने फॉन में “टॉम्बेक” सेव किया, जो पत्नी के बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। तुर्की भाषा में “टॉम्बेक” का अर्थ “चब्बी” यानी “मोटी” होता है।

पत्नी ने अदालत में कहा कि पति ने उसका मजाक उड़ाने के लिए यह नाम रखा था, जिससे उसकी भावनाएं और आत्मसम्मान को ठेस पहुंची। ये मामला उसाक शहर का है, जहां तलाकशुदा दंपती के बीच सुनवाई के दौरान पत्नी ने बताया कि उसके पति ने अपने मोबाइल में उसका नाम “टॉम्बेक” के नाम से सेव किया था। अदालत ने महिला के अपमान के खिलाफ पति को मुआवजा देने का आदेश दिया है। 

अदालत ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पति के व्यवहार को अपमानजनक और मानसिक प्रताड़ना का रूप माना। कोर्ट ने कहा कि किसी को भी उसके वजन या शारीरिक बनावट के आधार पर नीचा दिखाना या मजाक बनाना गलत है, चाहे रिश्ता पति-पत्नी का ही क्यों न हो। कोर्ट ने पति को “भौतिक और नैतिक नुकसान” यानी आर्थिक और मानसिक हानि की भरपाई के लिए मुआवजा देने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि चाहे पति हो या पत्नी, दोनो को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। 

तुर्की के कोर्ट ऑफ कैसेशन का यह फैसला अब कानूनी मिसाल बन गया है। इसका मतलब है कि तुर्की में भविष्य में अगर कोई व्यक्ति अपने जीवनसाथी को अपमानजनक नाम से बुलाएगा या अपमानजनक नाम से नंबर सेव करेगा, तो उसके खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जा सकेगी। इसलिए तुर्कि में पतियों को अपने फोन में अपनी पत्नी के निकनेम से उन्हें सेव करने के बारे में अब सोचना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर ये मामला तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस फैसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।