Sawan 2025: इस सावन के महीने में रिक्रिएट करें शनाया कपूर के ये 5 साड़ी लुक्स, मिलेगा बॉलीवुड वाली ग्लो

Sawan 2025 Saree Looks: सावन का महीना अपने साथ लाता है त्योहारों और खास मौकों की भरमार। मंगला गौरी व्रत, हरियाली तीज और कजरी तीज जैसे पारंपरिक पर्वों पर हर नई दुल्हन चाहती है कि वो सबसे अलग और खूबसूरत दिखे। ऐसे में अगर आप भी अपने वार्डरोब में कुछ खास जोड़ना चाहती हैं, तो शनाया कपूर के ये साड़ी लुक्स आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकते हैं।

Shanaya Kapoor saree looks  For Sawan
Shanaya Kapoor saree looks For Sawan

1. रेड बंधेज साड़ी
शनाया ने रेड कलर की एम्ब्रॉयडर्ड बंधेज साड़ी पहनी है, जो नई दुल्हनों के लिए एकदम परफेक्ट है। सावन के किसी भी फेस्टिव दिन इसे स्टाइल करें और पाएं ट्रेडिशनल yet ग्लैमरस लुक।

Shanaya Kapoor saree looks  For Sawan
Shanaya Kapoor saree looks For Sawan

2. टरक्वॉइज ब्लू शिफॉन साड़ी
हल्की-फुल्की लेकिन रिच लुक वाली इस साड़ी में शनाया ने जरी बॉर्डर और एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ अपना लुक कम्पलीट किया है। गजरा, कुंदन झुमके और बिंदी से सजकर ये लुक हर लड़की को रॉयल बनाएगा।

Shanaya Kapoor saree looks  For Sawan
Shanaya Kapoor saree looks For Sawan

3. यलो-टरक्वॉइज प्रिंटेड साड़ी
अगर आप कलरफुल और मॉडर्न साड़ी ढूंढ रही हैं, तो शनाया की ये एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट साड़ी परफेक्ट है। सावन के मौसम में यह लुक फ्रेशनेस और स्टाइल दोनों देगा।

Shanaya Kapoor saree looks  For Sawan
Shanaya Kapoor saree looks For Sawan

4. पिंक टिश्यू सिल्क साड़ी
इस साड़ी का हेवी लेस बॉर्डर और टिश्यू फैब्रिक इसे खास बनाता है। लाइट ग्रीन वर्जन में भी आप इसे ट्राय कर सकती हैं।

Shanaya Kapoor saree looks  For Sawan
Shanaya Kapoor saree looks For Sawan

5. सिंपल रेड साड़ी
रेड प्लेन साड़ी के साथ मैचिंग एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज शनाया का ये लुक कमाल का है। सिंपल रहकर भी कैसे दिखें रॉयल, ये इसी से सीखें।