Man Eats Chicken ISKCON: लंदन में इंटरनॅशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (ISKCON) के मशहूर गोविंदा रेस्टोरेंट में हाल ही में एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। एक अफ्रीकन-ब्रिटिश युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह इस पूरी तरह शाकाहारी रेस्टोरेंट के अंदर बैठकर खुलेआम KFC का फ्राइड चिकन खाता नजर आता है।
क्या है पूरा मामला?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक सबसे पहले रेस्टोरेंट में घुसते ही एक महिला कर्मचारी से पूछता है, ‘क्या ये वीगन रेस्टोरेंट है?’ जवाब में महिला मुस्कराते हुए कहती है कि यहां मांस, प्याज और लहसुन जैसे चीजें नहीं मिलतीं। फिर क्या? युवक बैग से KFC का चिकन बॉक्स निकालता है और वहीं बैठकर खाने लगता है!
🚨 चौंकाने वाला और शर्मनाक
लंदन में इस्कॉन के गोविंदा रेस्टोरेंट में एक आदमी घुसा, पुष्टि की कि यह शाकाहारी रेस्टोरेंट है, और फिर अंदर केएफसी चिकन खाया। 😡 pic.twitter.com/PGFIlojQRc
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) July 20, 2025
इतना ही नहीं, वह कर्मचारियों और अन्य ग्राहकों को भी चिकन ऑफर करने लगता है। वीडियो में एक अन्य व्यक्ति उसे रोकते हुए और सवाल पूछते हुए भी नजर आता है।
लोगों का फूटा गुस्सा
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ एक मजाक नहीं बल्कि धार्मिक भावनाओं का अपमान है। कई लोगों ने इसे जानबूझकर किया गया कदम बताया है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
क्या यह वीडियो असली है?
हालांकि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह घटना कब और कहां की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो की सत्यता की जांच जारी है।
सोशल मीडिया पर मचा भूचाल
एक यूजर ने लिखा: ‘ये धार्मिक स्थानों का अपमान है, इसके खिलाफ केस होना चाहिए!’
दूसरे ने कहा: ‘अगर यही हरकत किसी मस्जिद या चर्च में होती, तो बवाल मच गया होता!’