इस सावन पहनें Alia Bhatt की ये 5 ट्रेंडी और हल्की साड़ियां, पूरे महीने लगेगा फैशन का तड़का!

Sawan 2025 Alia Bhatt Saree Looks: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि उनकी फैशन सेंस, खासकर साड़ी पहनने का स्टाइल, भी लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है। अगर आप भी सावन 2025 में कुछ खास और स्टाइलिश पहनने की सोच रही हैं, तो ये 5 हल्की और खूबसूरत साड़ी डिजाइन्स आलिया भट्ट से इंस्पायर होकर जरूर ट्राई करें।

Sawan 2025 Alia Bhatt Saree Looks
Sawan 2025 Alia Bhatt Saree Looks

1. डबल शेडेड साड़ी डिजाइन
आलिया की लाल और गुलाबी दो रंगों वाली साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। इसके साथ उन्होंने स्लीवलेस लाल ब्लाउज, मेस्सी हेयर स्टाइल और झुमके पहने थे। यह लुक किसी भी फेस्टिव मौके पर आपको ग्लैमरस बना सकता है।

Sawan 2025 Alia Bhatt Saree Looks
Sawan 2025 Alia Bhatt Saree Looks

2. मल्टीकलर साड़ी डिजाइन
अगर आप कुछ हटकर और मॉडर्न पहनना चाहती हैं, तो आलिया की मल्टी-कलर हल्की शिफॉन साड़ी एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसके साथ उनका V-नेक ब्लाउज, मिडल-पार्टेड हेयर, और ऑक्सिडाइज्ड झुमके लुक को और भी निखारते हैं।

Sawan 2025 Alia Bhatt Saree Looks
Sawan 2025 Alia Bhatt Saree Looks

3. लाइट पिंक साड़ी डिजाइन
हल्के गुलाबी रंग की साड़ी में आलिया का सिंपल और एलीगेंट लुक दिल जीत लेता है। उन्होंने इसे हाई-नेक ब्लाउज और वेवी हेयर स्टाइल के साथ पेयर किया। सावन की पूजा-पाठ या फैमिली फंक्शन के लिए यह परफेक्ट ऑप्शन है।

Sawan 2025 Alia Bhatt Saree Looks
Sawan 2025 Alia Bhatt Saree Looks

4. पेस्टल व्हाइट साड़ी डिजाइन
अगर आपको सॉफ्ट और क्लासी लुक पसंद है, तो आलिया की फूलों वाली सफेद पेस्टल साड़ी ज़रूर ट्राय करें। इसे उन्होंने V-नेक ब्लाउज और पर्ल चोकर सेट के साथ पेयर किया है, जो लुक में रॉयल टच देता है।

Sawan 2025 Alia Bhatt Saree Looks
Sawan 2025 Alia Bhatt Saree Looks

5. हॉट पिंक साड़ी डिजाइन
आखिरी लेकिन सबसे बोल्ड लुक है हॉट पिंक साड़ी। इसे आलिया ने स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज और झुमकों के साथ मेस्सी हेयर में स्टाइल किया। यह लुक सावन में यंग गर्ल्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।