Winter Make Up Tips : ड्राई स्किन को अलविदा कहें, सर्दियों में ऐसे करें मेकअप

Winter Make Up Tips : सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा की चमक मानो कहीं गायब हो जाती है। हवा में नमी की कमी और ठंडक के कारण नेचुरल ऑयल्स घट जाते हैं, जिससे स्किन रूखी, बेजान और पपड़ीदार लगने लगती है। ऐसे में चाहे जितना भी मॉइस्चराइजर लगाएं, कुछ ही घंटों में चेहरा फिर से सूखा नजर आने लगता है। यही वजह है कि सर्दियों में मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखना और फ्लॉलेस फिनिश पाना एक चुनौती बन जाता है।

अगर आपकी भी स्किन सर्दियों में ड्राई हो जाती है और मेकअप पैची या फटे हुए जैसा दिखता है, तो चिंता मत करें। यहां हम बता रहे हैं वो जरूरी स्टेप-बाय-स्टेप मेकअप रूटीन, जिससे ठंड के मौसम में भी आपका चेहरा हाइड्रेटेड, स्मूद और ग्लोइंग दिखेगा।

मेकअप से पहले त्वचा को करें तैयार (Prep Your Skin Before Makeup)

मौसम चाहे कोई भी हो, मेकअप से पहले स्किन को प्रेप करना सबसे अहम कदम है। सबसे पहले चेहरे को हल्के क्रीम बेस्ड या मिल्क बेस्ड क्लींजर से साफ करें ताकि नेचुरल मॉइस्चर बना रहे। फिर एक्सफोलिएशन करें — इसके लिए आप हल्के AHA/BHA बेस्ड स्क्रब या केमिकल एक्सफोलिएटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे डेड स्किन हट जाएगी और चेहरा स्मूद महसूस होगा।

अब बारी है त्वचा को हाइड्रेट करने की। इसके लिए आप हायल्यूरोनिक एसिड या ग्लिसरीन बेस्ड सीरम लगाएं जो स्किन में नमी को लॉक करता है। इसके बाद एक गाढ़ा मॉइस्चराइजर लगाएं जिसमें सेरामाइड्स, विटामिन E या शिया बटर मौजूद हो। आंखों और होंठों को भी नजरअंदाज न करें — आई क्रीम और लिप बाम लगाने से ये हिस्से भी सॉफ्ट बने रहेंगे।

हाइड्रेटिंग प्राइमर से बनाएं परफेक्ट बेस (Apply a Hydrating Primer)

स्किन के अच्छे से तैयार होने के बाद अगला स्टेप है प्राइमर। सर्दियों में हमेशा हाइड्रेटिंग या ल्यूमिनस प्राइमर का चयन करें, जो स्किन पर हल्की नमी की परत छोड़ता है और मेकअप को लंबे समय तक टिका कर रखता है। बहुत से लोग मैट या सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह ड्राई स्किन के लिए सही नहीं होता क्योंकि इससे चेहरा और ज्यादा सूखा दिख सकता है।

अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राई है, तो आप प्राइमर और मॉइस्चराइजर को बराबर मात्रा (1:1) में मिलाकर लगा सकती हैं। इससे बेस और भी क्रीमी, स्मूद और नेचुरल लगेगा।

फाउंडेशन और बेस लगाते समय रखें ये सावधानी (Choose the Right Foundation & Base)

सर्दियों में लिक्विड या क्रीमी फाउंडेशन सबसे बेहतर रहता है क्योंकि यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है और पैची नहीं बनता। कोशिश करें कि आप सीरम-बेस्ड या ड्यूई फिनिश फाउंडेशन का इस्तेमाल करें, जो चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाए।

फाउंडेशन की मोटी लेयर लगाने की बजाय पतली लेयर में लगाएं और अच्छे से ब्लेंड करें। अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो आप फाउंडेशन में थोड़ा मॉइस्चराइजर मिक्स कर सकती हैं। कंसीलर लगाते समय भी ध्यान दें कि उसका फॉर्मूला हाइड्रेटिंग हो, ताकि डार्क सर्कल या दाग छिपाने के साथ-साथ स्किन पर क्रैक न पड़े।

क्रीम-बेस्ड प्रोडक्ट्स करें इस्तेमाल (Use Cream-Based Makeup Products)

सर्दियों में पाउडर बेस्ड प्रोडक्ट्स चेहरे को ड्राई बना सकते हैं। इसलिए इस मौसम में क्रीम या लिक्विड बेस्ड प्रोडक्ट्स को ही चुनें। ब्लश के लिए लिक्विड या क्रीम ब्लश लगाएं — ये चेहरे को नेचुरल फ्लश और हल्का ग्लो देता है।

इसी तरह क्रीमी हाईलाइटर का इस्तेमाल करें ताकि स्किन पर एक ड्यूई और हेल्दी फिनिश आए। इससे मेकअप ज्यादा नैचुरल लगेगा और चेहरे पर पपड़ीदार लुक नहीं आएगा।

मेकअप को सही तरह से सेट करें (Lock Your Makeup the Right Way)

अब मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने की बारी आती है। इसके लिए सेटिंग पाउडर का बहुत हल्का इस्तेमाल करें — केवल T-Zone या ऑयली एरिया पर। पूरे चेहरे पर पाउडर लगाने से स्किन ड्राई दिख सकती है।

अंत में, हाइड्रेटिंग सेटिंग स्प्रे से पूरे चेहरे पर हल्की फुहार करें। यह न सिर्फ मेकअप को सेट करता है बल्कि चेहरे को फ्रेश और ड्यूई लुक भी देता है।