School Closed: सावन महीने में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में स्कूलों को विशेष अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और अन्य बोर्डों के स्कूलों में प्रत्येक शनिवार और सोमवार को छुट्टी रहेगी। यह आदेश सभी शासकीय, अर्धशासकीय और निजी स्कूलों पर लागू होगा। शिक्षक और विद्यालय कर्मी यथावत स्कूल में उपस्थित रहेंगे।
कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए इन तारीखों को रहेंगे स्कूल बंद
बदायूं के डीएम के आदेश के अनुसार, 12 व 14 जुलाई, 19 से 21 जुलाई, 26 से 28 जुलाई और 2 से 4 अगस्त को कक्षा 1 से 12 तक के छात्र स्कूल नहीं जाएंगे। इस अवधि में यदि किसी स्कूल में पहले से कोई परीक्षा, कार्यक्रम या अन्य गतिविधि निर्धारित है, तो उसे स्थगित कर दिया जाएगा और नई तिथि तय की जाएगी।
बरेली में सावन के सोमवार को स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, आदेश जारी
बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सावन के हर सोमवार को अवकाश घोषित किया है। दिल्ली-बदायूं हाईवे के पांच किलोमीटर दायरे में स्थित सभी शिक्षण संस्थान (स्कूल-कॉलेज) सावन के सोमवार को बंद रहेंगे। भारी कांवड़ यातायात और संभावित जाम व दुर्घटनाओं से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि विद्यालय स्टाफ को उपस्थिति अनिवार्य रूप से देनी होगी।
वाराणसी में सावन सोमवार को स्कूल रहेंगे बंद, रविवार को खुलेंगे
काशी नगरी वाराणसी में भी सावन सोमवार के दिन कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाले सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को अवकाश रहेगा, जबकि सामान्यतः बंद रहने वाले रविवार को स्कूल खोले जाएंगे। यह व्यवस्था विशेष रूप से कांवड़ यात्रियों की सुविधा और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है।
रामपुर जिले में भी सावन सोमवार को हाईवे के पास के स्कूल बंद
रामपुर जिले के डीएम जोगिंदर सिंह ने सावन के पहले सोमवार को विशेष आदेश जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्ग से दो किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों – चाहे वो बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा या अन्य किसी बोर्ड के अंतर्गत हों – में विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा। विद्यालयों का स्टाफ कार्यस्थल पर उपस्थित रहेगा।
हरिद्वार में 10 दिनों तक स्कूल-कॉलेज पूरी तरह बंद
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में 14 से 23 जुलाई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी प्रकार के स्कूल (सरकारी और निजी), डिग्री कॉलेज, यूनिवर्सिटी, तकनीकी और व्यावसायिक संस्थान एवं आंगनबाड़ी केंद्र इस दौरान पूर्णत: बंद रहेंगे। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और सुचारु संचालन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में भी छुट्टियां, कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र आदेश जारी
जनपद पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक में 12 से 23 जुलाई तक के लिए सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। डीएम स्वाति एस. भदौरिया द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस क्षेत्र के सभी निजी और सरकारी विद्यालय इस अवधि में बंद रहेंगे। निर्णय का उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।