School Holiday : छात्रों के लिए खुशखबरी, 1 से 12वीं तक के लिए छुट्टियों का ऐलान, इन जिलों में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday: स्कूली छात्रों के लिए एक बार फिर राहत भरी खबर है। कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा कर दी गई है। जिसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। साथ ही भेजे गए ऑर्डर के अंतर्गत स्टूडेंट्स को इसका लाभ मुहैया कराया जाएगा।

शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के दो वर्ष से लंबित भुगतान सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदेशभर के निजी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे। स्कूल प्रबंधन छात्रों को मैसेज के माध्यम से स्कूल बंद होने की जानकारी भेज रहे हैं। बहुत सारे निजी स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के बैनर तले हो रहे विरोध प्रदर्शन में निजी स्कूल प्रबंधन ने स्कूल शिक्षा विभाग से पैसा बढ़ाने, समय पर पैसा देने सहित आठ सूत्री मांग की है।

Also Read – MP Election 2023: मध्य प्रदेश में BJP की दूसरी सूची के 36 नामों पर लगी मुहर, इमरती देवी समेत इन्हें मिली टिकट

दूसरी तरफ तेलंगाना में 1 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किए गए हैं। शिक्षण संस्थानों में अवकाश का लाभ 12वीं तक के छात्रों को मिलेगा। बता दे कि इस पूर्व जुलाई से सितंबर महीने में करीब 12 से 15 दिनों की छुट्टियां बच्चों को उपलब्ध कराई गई थी। वहीं दूसरी ओर त्यौहार के मौके पर भी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी हो रहे हैं। अब तेलंगाना के शैक्षणिक संस्थानों में 14 और 15 सितंबर यानी शुक्रवार तक छुट्टियां घोषित की गई है।

केरल राज्य में तेजी से निपाह वायरस का खतरा बढ़ रहा है। इसके बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। कोझिकोड जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में गुरुवार तक अवकाश घोषित किए गए हैं। 14 और 15 सितंबर को इन जिलों के सभी स्कूल कॉलेज को बंद रखा जाएगा।