School Holiday : स्कूल हॉलिडे का इंतजार छात्रों को बेहद अधिक होता हैं। वे आए दिन इसी के विषय में पढ़ना काफी ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आप सब भी सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, तो आप लोग भी यह बात जरूर सोचते होंगे कि स्कूल काश 16 दिनों के लिए स्कूल और कॉलेज बंद रहता। यहां हम एक बार फिर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए गुड न्यूज लेकर हाजिर हुए हैं। यहां स्कूल और कॉलेजके छात्रों के लिए एक बार फिर से अवकाश की घोषणा कर दी गई है। दरअसल यहां स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए अवकाश के आदेश जारी कर दिए जाने के साथ ही उन्हें लंबी वेकेशन का भी फायदा मिलेगा।
सरकार ने छात्रों के लिए अवकाश की घोषणा कर दी है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने समर वेकेशन , विंटर और वर्षा के हॉलिडे का ऐलान कर दिया है। इसके अंतर्गत 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिनों तक विद्यालय बंद रहेंगे। वहीं इसी के साथ स्टूडेंट्स को दिवाली (Diwali) के फेस्टिवल पर भी चार दिन का अवकाश मिलेगा, लोहड़ी के फेस्टिवल के दो से तीन दिन पूर्व ही छह दिन का अवकाश रहेगा। ऐसे में समर वेकेशन के समय विद्यालयों में टोटल 52 दिनों का अवकाश रहेगा।
Also Read – जालीदार साड़ी में कयामत ढा रहीं Monalisa, खूबसूरती पर मर मिटे फैंस, देखें तस्वीरें
जानिए HP में कब कब होंगी छुट्टियां
आपको बता दें कि 22 जून से 29 जुलाई तक 38 दिनों तक विद्यालयों में अवकाश रहेगा। स्टूडेंट्स को दिवाली (Diwali) के वक्त भी चार दिन का शेष वेकेशन मिलेगा, लोहड़ी के पर्व के दो से तीन दिन पहले छह दिन का अवकाश रहेगा। ऐसे में समर वेकेशन अब विद्यालयों में टोटल 52 दिनों का होगा।
कुल्लू में बारिश का हॉलिडे 23 जुलाई से 14 अगस्त तक रहेंगी। अंतरराष्ट्रीय दशहरा फेस्टिवल के बीच कुल्लू में 10 दिन का वेकेशन रहेगा और दिवाली से पहले कुल्लू में दो अवकाश रहेंगे।
विंटर के इस सीजन में कुल्लू में 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक का 17 दिन का हॉलिडे रहेगा।
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में समर की छुट्टियां 17 जुलाई से 27 अगस्त तक होंगी, दशहरे के लिए कुल 10 दिनों की छुट्टियां होंगी।
किन्नौर, पांगी और भरमौर के जनजातीय क्षेत्रों में विंटर की छुट्टियां 1 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक होंगी, यह हॉलिडे 46 दिन के लिए रखा गया हैं।
विंटर वेकेशन और विद्यालयों में बारिश की छुट्टियां 22 जुलाई से 27 जुलाई तक होंगी। दिवाली के फेस्टिवल के अवसर पर स्कूल के स्टूडेंट्स को कुल मिलकर 4 दिन की छुट्टी मिलेगी।
वहीं इसी के साथ सर्दी के सीजन में विद्यालयों में 1 जनवरी से 11 फरवरी 2024 तक क्लोज रहेंगे।