School Holiday: छात्रों के लिए खुशखबरी, गर्मियों की छुट्टियां फिर बड़ी आगे, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

School Holiday : मध्य प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी का असर देखा जा रहा है। ऐसे में राजधानी भोपाल में भी गर्मी की वजह से हाल बेहाल है। मानसून से पहले भारी तपिश का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, कुछ इलाकों में लोकल सिस्टम के कारण बारिश भी हो रही है। एमपी शिक्षा विभाग ने तो बढ़ते तापमान को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां (School Holidays) बढ़ाने का फैसला लिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। मौसम विभाग की मानें को अगले कुछ दिन मौसम ऐसे ही बना रहेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में एजुकेशन डिपार्टमेंट ने आए दिन बढ़ते टेंपरेचर को मद्दे नजर रखते हुए स्कूलों की छुट्टियां आगे बढ़ा दी हैं। वहीं मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में चिलचिलाती धूप और बदलते मौसम के सिलसिले को ध्यान में रखते हुए अवकाश को और आगे बड़ा दिया गया हैं। वहीं मानसून से पहले भीषण गर्मी का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। हालांकि, कुछ क्षेत्रों में लोकल सिस्टम के कारण बारिश भी हो रही है। MP शिक्षा विभाग ने तो बढ़ते टेंपरेचर को देखते हुए स्कूलों के अवकाश (School Holidays) बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस विषय में आदेश जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते है MP में कब तक रहेगी स्कूलों की छुट्टियां।

Also Read – MP Weather: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पटना में भीषण गर्मी को देखते हुए प्राइमरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्टी बढ़ा दी गई हैं। नए आदेश के मुताबिक अब 28 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी कर दिए है। आदेश के अनुसार 12वीं तक के सभी स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पटना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। अब गर्मी से राहत न मिलता देख स्कूलों को बंद रखने की डेट बढ़ा दी है। इस खबर के सामने आने के बाद से ही बच्चों में खुसी की लहर दौड़ गई है।