School Holiday: बच्चों के लिए हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, मध्य प्रदेश की सरकार ने 2024-25 अवधि के लिए स्कूलों की छुट्टी का शेड्यूल जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बता दे प्रदेश में 1 अप्रैल 2024 से नया सेशन प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके चलते बच्चों को लगातार छुट्टियां आ रही है। वहीं ऐसे में छुट्टियां को लेकर राज्य शासन ने शेड्यूल जारी किया है।
बता दे यह आदेश राज्य के सभी शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए लागू किया गया है। जानकारी के लिए बता दें राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए शेड्यूल में बच्चों के अलावा टीचर्स के लिए भी गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है। वहीं शिक्षकों के लिए ग्रीष्मकालीन की छुट्टियां 1 मई से लेकर 31 मई 2024 तक जारी की गई है। इसके बाद शिक्षकों को स्कूल जाना होगा और अपने कार्य पर पूरा फोकस बना कर रखना होगा।
इस दौरान लोकसभा चुनाव भी काफी नजदीक है। ऐसे में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई जाती है। जिसको देखते हुए इस बार भी शिक्षकों के लिए गर्मियों की छुट्टियों में करीब 10 दिनों की कटौती की गई है। वही स्टूडेंट के लिए यहां बहुत ही अच्छी गुड न्यूज़ है। दरअसल, गर्मियों की छुट्टियां 1 मई से शुरू होने जा रही है जो की 15 जून 2024 तक चलेगी।
जानकारी के मुताबिक बता दे अवकाश के दौरान पढ़ाई से संबंधित सभी गतिविधियां बंद रहती है। हालांकि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से गर्मियों की छुट्टियों के साथ कुछ प्रमुख त्योहार के लिए भी छुट्टियों की तारीख को को दर्शाया गया है।
इन दिनों रहेगा अवकाश
दशहरा : 11 से 13 अक्टूबर 2024
दीपावली : 29 अक्टूबर से 3 नवंबर 2024
शीतकालीन : 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025