School Timing Change: बदला गया इस जिले के सभी स्कूलों का समय, अब रोजाना इतने बजे से लगेंगी कक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

School Timing Change: मध्य प्रदेश में बढ़ती गर्मी और लू की थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है, जिनमें ग्वालियर और जबलपुर जैसे जिले भी शामिल हैं। तेज़ तपन के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और गर्म हवाएं लोगों की दिनचर्या को कठिन बना रही हैं। राजधानी भोपाल समेत पन्ना जिले में गर्मी की गंभीरता को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, ताकि बच्चों को लू से बचाया जा सके। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में मौसम में कुछ बदलाव के संकेत मिल रहे हैं, जिससे लोगों को इस झुलसा देने वाली गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

बता दें कि शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि ग्रीष्म ऋतु के दौरान तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, जो विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। अब कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित की जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों को लू और अत्यधिक गर्मी से बचाया जा सके।