भारी बारिश के चलते इंदौर के स्कूल बंद, कल सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश

इंदौर जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अवकाश की घोषणा की है। आदेश के अनुसार 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

अब केवल 4.5 इंच बारिश की और जरूरत

शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही इस सीजन में अब तक कुल 33.5 इंच बारिश हो चुकी है। चूंकि इस साल का औसत कोटा 38 इंच है, इसलिए अब केवल 4.5 इंच और बारिश होने पर पूरा लक्ष्य हासिल हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के 25 दिन शेष हैं, ऐसे में औसत से अधिक बारिश होने की पूरी संभावना है।

सितंबर का औसत कोटा चार दिन में पूरा

गौरतलब है कि बुधवार रात से गुरुवार तक लगभग 7 इंच बारिश दर्ज की गई थी। यह मात्रा सितंबर के औसत कोटे (6 इंच) से भी ज्यादा है। यानी सिर्फ चार दिनों में ही पूरे महीने का औसत पूरा हो चुका है।

बारिश ने पूरी की जुलाई-अगस्त की कमी

पिछले 20 दिनों से लगातार हो रही जोरदार बारिश ने जुलाई और अगस्त में कम हुई वर्षा की भरपाई कर दी है। अब मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 5 से 7 दिन तक प्रदेश में अच्छी बारिश होती रहेगी।

बारिश से मौसम में ठंडक, तापमान में गिरावट

तेज बारिश का असर तापमान पर भी दिखाई दिया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से करीब 6 डिग्री कम है। वहीं, रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है।

लगातार हो रही बारिश से जहां किसानों और जलस्रोतों को फायदा मिल रहा है, वहीं शहर में जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन मौसम विभाग की भविष्यवाणी से उम्मीद है कि बारिश का यह दौर प्रदेश की जल आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगा।