स्वतंत्र समय, भोपाल।
मुरैना में बुधवार को भाजपा विधायकों के समर्थन में आभार सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडी गठबंधन पर कहा कि यह इंडिया गठबंधन नहीं है। यह घमंडी, अहंकारी और भ्रष्टाचारी गठबंधन है। आप लोगों ने स्वयं देख लिया, एक तरफ रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा हो रही है। अखंड भारत और आत्मनिर्भर भारत की स्थापना हो रही थी और दूसरी ओर असम में लाठी, डंडा व पत्थर चल रहे थे, यह इनकी भारत जोड़ो यात्रा है? इनकी सारी सच्चाई जनता के सामने आ रही है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि जीवन में राजनीति महत्वपूर्ण नहीं है। राजनीति आएगी और जाएगी। सबसे महत्वपूर्ण है लोगों का विश्वास।
कांग्रेस को झटका, 228 को किया सिंधिया ने बीजेपी में शामिल: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। ग्वालियर में कांग्रेस के पूर्व विधायक राकेश मावई के नेतृत्व में 228 कांग्रेसियों ने सिंधिया की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया। बताया जाता है कि कांग्रेसियों के पार्टी बदलने का यह कार्यक्रम सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में हुआ। हालांकि मावई ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल कर कांग्रेस को करारा झटका दे दिया था।
अब एक बार फिर सिंधिया ने मुरैना जिले के तमाम पदाधिकारी समेत 228 कांग्रेसियों को बीजेपी की सदस्यता दिलाकर पार्टी को लोकसभा चुनाव के हिसाब से मजबूती दी है। मावई की अगुवाई में ही मुरैना के कांग्रेसियों ने ग्वालियर स्थित जय विलास पैलेस में बीजेपी ज्वाइन की। कुछ दिन पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पिछले दिनों ग्वालियर चंबल में 4 दिन का दौरा किया था। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तीनों नेताओं ने इलाके के दलित और आदिवासी वोटरों पर फोकस करते हुए प्रदेश की नई सरकार पर जमकर हमला भी किया था। इसके बावजूद कांग्रेस नेताओं के बीजेपी का दामन थामने का सिलसिला जारी है,जो कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव के रास्ते में बड़ा काटा बन सकता है।