‘ये सिर्फ पापा की परी ही…’, बिल्डिंग पर लटकती स्कूटी ने इंटरनेट पर मचाया तूफान; Video देख हर कोई हुआ हैरान

Scooty Hanging From a Building: सोशल मीडिया पर क्या और कब वायरल हो जाएगा, ये कोई नहीं कह सकता। यहां रोजाना हजारों लोग अलग-अलग तरह के वीडियो शेयर करते हैं। कोई डांस करता है, कोई गाता है, कोई जुगाड़ दिखाता है तो कोई स्टंट करता है। आपने भी कई ऐसे हैरान करने वाले या पेट पकड़कर हंसाने वाले वीडियो देखे होंगे। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो कुछ अलग ही लेवल का है।

इस वीडियो में एक स्कूटी एक ऊंची इमारत से लटकी हुई नजर आ रही है। हां, आपने सही पढ़ा स्कूटी हवा में नहीं, बल्कि एक इमारत के साइड में लटकी हुई है ! वीडियो देख हर कोई हैरान है और इंटरनेट पर हर कोई एक ही सवाल पूछा रहा है की आखिर स्कूटी वहां लटकी कैसै? इस अजीबोगरीब वीडियो को X (पहले ट्विटर) हैंडल ‘घर के कलेश’ ने शेयर किया है। वीडियो में लोगों के चेहरों पर हैरानी साफ दिखाई दे रही है – मानो उन्होंने कोई UFO देख लिया हो!

‘यह स्कूटी वहां कैसे…’

वीडियो देखने के बाद कई मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह स्कूटी वहां कैसे पहुंची?’ दूसरा यूजर कहता है, ‘भाई, सीसीटीवी फुटेज भेजो, यह चमत्कार कैसे हुआ!’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर तार ने स्कूटी को नहीं रोका होता, तो यह चांद पर उतर जाती!’

कुछ यूजर्स ने इस स्कूटी को ‘पापा की परी’ भी टैग किया है। ‘पापा की परी’ नाम सोशल मीडिया पर हल्के-फुल्के मजाक के लिए इस्तेमाल किया जाता है खासकर जब कोई लड़की कुछ अलग या अजीब करती है। इसलिए कई लोगों ने अनुमान लगाया है कि शायद यह स्कूटी चला रही कोई लड़की है जो कन्फ्यूज हो गई है!