SDM की ताबड़तोड़ छापेमारी, बिना अनुमति एसिड फैक्ट्री और प्लॉट ऑफिस सील

महू क्षेत्र में एसडीएम राकेश परमार ने मंगलवार को ग्राम भाटखेड़ी में कई अनियमितताओं पर सख्त कदम उठाते हुए गंभीर कार्रवाइयाँ कीं। औचक निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम ने एडवांस हाइजिन प्रोडक्ट नामक इकाई में बिना अनुमति के एसिड निर्माण और भंडारण होता हुआ पाया। संचालक किसी भी प्रकार की वैध अनुमति, एनओसी या सुरक्षा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

बिना अनुमति एसिड निर्माण पर फैक्ट्री सील

निरीक्षण के समय कारखाने में फायर सेफ्टी से जुड़ी कोई व्यवस्था नहीं थी। यह यूनिट खसरा नंबर 25/2 की 0.137 हेक्टेयर जमीन पर संचालित हो रही थी, जिसके भूस्वामी आलोक जैन पिता प्रताप जैन और शैल जैन पत्नी आलोक जैन बताए गए। जांच में खुलासा हुआ कि पिछले दो वर्षों से यहां एसिड का भंडारण किया जा रहा था, लेकिन इसके लिए किसी भी प्रकार की सरकारी अनुमति नहीं ली गई थी।

मौके पर प्लास्टिक के 9 टैंक एसिड से भरे हुए मिले और सुरक्षा मानकों का पूरी तरह अभाव था। स्थिति गंभीर पाए जाने पर एसडीएम ने तुरंत फैक्ट्री को सील करवाया और सभी सामग्री भूस्वामी आलोक जैन के सुपुर्द की। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार महू, पटवारी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बिना रजिस्ट्रेशन प्लॉट बेचने वाली कंपनी पर भी कार्रवाई

उसी दिन ग्राम भाटखेड़ी में दिव्य इंटरप्राइजेस एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस का भी औचक निरीक्षण किया गया। प्लॉट बिक्री से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने पर कंपनी असमर्थ रही और रेरा में भी किसी तरह का रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने मौके पर ही ऑफिस सील कर दिया।

चाइनीज मांझे पर निगरानी, दुकानदारों को चेतावनी

महू क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने की संभावनाओं को देखते हुए प्रशासन ने पतंग दुकानों का भी निरीक्षण किया। दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि प्रतिबंधित मांझा बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।