SDM, ने कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर की मारपीट

स्वतंत्र समय, मंडला

एक ट्रेनी आईएएस अफसर ( SDM ) पर कांग्रेस विधायक के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारी ने विधायक की मां को धक्का भी दिया। इस घटना के बाद गांव के लोग भडक़ गए और अधिकारी का विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने सब के सामने इस घटना के लिए हाथ जोडक़र माफी मांगी है मामला शनिवार को जिले के घुघरी थाना क्षेत्र के खम्तरा गांव का है। बिछिया से कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा ने आरोप लगाया है कि एसडीएम अकिप खान उनके घर में आनधिकृत रूप से घुसे और उनके भाई की जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की।

SDM को मांगनी पड़ी सार्वजनिक माफी

मारपीट की इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने एसडीएम ( SDM ) और उनके स्टाफ को घेर लिया। हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को बुलाना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घुघरी थाने की टीआई पूजा बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। उनके हस्तक्षेप के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। मामले को शांत करने के लिए एसडीएम खान को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई को लेकर गलतफहमी हो गई थी।

विधायक की मां को दिया धक्का, भाई की पकड़ी कॉलर

एसडीएम खान जब ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहे थे, तभी विधायक की बुजुर्ग मां बीच-बचाव करने आईं। आरोप है कि इस दौरान एसडीएम ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। जब विधायक के भाई राजा पट्टा मौके पर पहुंचे तो एसडीएम ने उनकी भी कॉलर पकड़ ली।