एसडीएम-नपं अध्यक्ष ने वृद्ध महिला का तोड़ा आवास, किया बेघर

स्वतंत्र समय, टिमरनी

नगर पंचायत के अध्यक्ष व एसडीएम की मनमर्जी और अडियाल्ता के कारण आज एक वृद्ध महिला पिछले लगभग 25 दिनों से इस चिलचिलाती भीषण गर्मी में नहर किनारे सडक़ पर अपना गुजर बसर करने पर मजबूर है। जिसकी शुद्ध लेने वाला जिम्मेदार प्रशासन अपनी कार्रवाई से मुंह मोड़ते नजर आ रहा है पहले तो एसडीएम और नगर पंचायत अध्यक्ष ने मिलकर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उक्त महिला का स्थाई इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत मिला हुआ 20 साल पुराना पट्टा पर बना कच्चा मकान जेसीबी से तोड़ दिया और अन्य जगह पट्टा देने का बोलकर महिला को सडक़ पर ही दिन गुजारने पर मजबूर कर दिया उक्त वृद्ध महिला पिछले 25 दिनों से लगातार एसडीएम और नगर पंचायत कार्यालय के चक्कर काट रही है लेकिन अधिकारी उक्त महिला से मिलने को तैयार नहीं है और ना ही अभी तक उसे कोई विस्थापन या अन्य जगह मुहैया नहीं कराई गई जिससे वृद्ध महिला सडक़ किनारे ही रहकर अपनी जिंदगी गुजारने पर मजबूर है।

2003 में दिया था इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत स्थाई पट्टा

वर्ष 2003 में इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत स्थाई पट्टा वेवा वृद्ध महिला फरीदा पति मोहम्मद को नगर के वार्ड क्रमांक 6 में दिया गया था जिस पर उक्त जगह पर वृद्ध महिला अपना कच्चा आशियाना बनाकर पिछले लगभग 20 वर्षों से निवास करती आ रही थी किंतु जब महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनाने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई तो अचानक नगर पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज और एसडीएम महेश कुमार बडोले ने अतिक्रमण बताकर उक्त महिला का कच्चा मकान जेसीबी से तोड़ दिया गया और घर में रखी गृहस्थी की सामग्री को भी नष्ट कर दिया गया जबकि उक्त महिला को शासन ने ही स्थाई पट्टा उसी जगह पर दिया था अगर वहां पर अतिक्रमण था तो प्रशासन ने पूर्व में उस जगह पर स्थाई पट्टा क्यों दिया।

बिना नोटिस सूचना के जेसीबी से तोड़ा आशियाना

नगर पंचायत परिषद विभाग या राजस्व कार्यालय एसडीएम द्वारा बिना कोई सूचना नोटिस दिए ही उक्त महिला का अचानक जेसीबी से मकान तोड़ दिया अगर वहां पर अतिक्रमण था तो पहले प्रशासन को अतिक्रमण हटाने से पहले नियम अनुसार नोटिस तामील या सूचना दी जाना था किंतु नियमों को ताक पर रखकर राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत विभाग द्वारा बिना कोई सूचना नोटिस जानकारी दिए ही उक्त महिला का अतिक्रमण बताकर स्थाई पट्टे पर बना कच्चा मकान तोड़ दिया गया । जिससे वह महिला आज घर से बेघर होकर पिछले 25 दिनों से लगातार सडक़ पर सोने को मजबूर है जिसकी प्रशासन सुध लेने को तैयार नहीं है।

पूर्व नपा अध्यक्ष ने लगाए प्रशासन पर आरोप

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व नपा अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज और राजस्व विभाग के अधिकारी एसडीम महेश बडोले की घोर निंदा करते हुए कहा कि एक वृद्ध बुजुर्ग महिला अतिक्रमण बढक़र जो मकान तोड़ा गया है वह गलत किया गया है अगर वहां पर अतिक्रमण था भी तो पहले उक्त वृद्ध महिला और उसकी विधवा बेटी को किसी अन्य जगहों पर जगह देकर शिफ्ट करना चाहिए था इसके बाद ही अगर अतिक्रमण था तो हटाना था किंतु प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने अपनी मनमर्जी करते हुए उक्त वृद्ध महिला और उसकी विधवा बेटी पर घोर अत्याचार किया है जिसकी घोर निंदा की जाती है क्योंकि उक्त घर में मां बेटी दोनों विधवा हैं और मां वृद्धि है । जिनके आगे पीछे कोई नहीं है ऐसे लोगों को घर से बेघर करना उचित नहीं । जबकि उक्त स्थान के पास और भी अतिक्रमण है जिसे एसडीएम साहब और नगर परिषद के अध्यक्ष क्यों नहीं हटते आखिर एक ही अतिक्रमण को हटाकर क्या साबित करना चाहते हैं।

इनका कहना है

हमारे द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया है और उक्त महिला को दूसरी जगह पर पट्टा दिया जाना है किंतु उक्त महिला अन्य जगहों पर पट्टा लेने से मना कर रही है तो हम इसमें क्या कर सकते हैं।
-महेश कुमार बडोले, एसडीएम, टिमरनी