SDO ने किसान को कार की डिग्गी में ठूंसा, की धक्का-मुक्की

स्वतंत्र समय, सिवनी

जल संसाधन विभाग के एसडीओ ( SDO ) ने एक किसान की कॉलर पकड़ी। वहीं दूसरे किसान को कार की डिग्गी में जबरन ठूंसने की कोशिश भी की। अफसर ने किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि तुम अपनी सीमा में रहना। मैं किसी भी हद तक जाऊंगा। तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा। मामला जिले के केवलारी क्षेत्र में शनिवार का है। तिलवारा दाई तट नहर के एसडीओ श्रीराम बघेल नहर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्थानीय किसानों ने उनके सामने सिंचाई की समस्या रखी, तो वे भडक़ गए और मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। वीडियो सामने आने के बाद आरोपी अफसर को सस्पेंड कर दिया गया है।

SDO श्रीराम बघेल को किया निलंबित

किसान अफसर ( SDO )  के सामने हाथ जोडक़र गिड़गिड़ाते रहे। लेकिन अफसर ने उनकी एक न सुनी। वीडियो सामने आने के बाद जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद देवड़ा ने एसडीओ श्रीराम बघेल को निलंबित कर दिया है। उन्हें जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम में अटैच किया है। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि सिवनी में जल संसाधन विभाग के एसडीओ ने किसान को पीटा और फिर कार की डिक्की में ठूंस दिया! चूंकि सत्ता अफसरों के सामने सरेंडर हैं, इसीलिए किसान प्रताडि़त हैं!

प्रशासन किसान विरोधी और संवेदनहीन : कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि मध्यप्रदेश का प्रशासन दिन पर दिन किसान विरोधी और संवेदनहीन होता जा रहा है। सिवनी में एक किसान को जानवरों की तरह पडक़र जल संसाधन विभाग के एसडीओ और उनकी टीम कार की डिग्गी में डाल रहे हैं। किसान उसके साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार न करने के लिए गिड़गिड़ा रहा है लेकिन उस पर दया करने की बजाय सरकारी अमला हंस रहा है और उसका मजाक उड़ा रहा है।