स्वतंत्र समय, मुंबई
शेयर बाजार में गुरुवार को मई महीने की दूसरी बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स ( Sensex ) 1062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ। इससे पहले 3 मई को 1139 पॉइंट्स लुढक़ा था। वहीं, निफ्टी में भी 345 अंक की गिरावट आई। निफ्टी 21,957 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी देखने को मिली।
Sensex में ऑटो छोड़ सभी सेक्टर में गिरावट
बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के 7.6 लाख करोड़ रुपए डूब गए। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपए से नीचे गिरकर 393.34 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। बुधवार को इन कंपनियों का मार्केट कैप 400.97 लाख करोड़ रुपए था। ऑटो को छोडक़र नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सभी सेक्टर में गिरावट दिखने को मिली। निफ्टी ऑटो में 0.78 प्रतिशत की तेजी रही। जबकि ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.15 फीसदी की गिरावट रही। एफएमसीजी में 2.47 प्रतिशत, रियल्टी में 2.23 प्रतिशत और मेटल में 2.87 फीसदी की गिरावट रही।
बाजार में गिरावट के 3 कारण
लोकसभा चुनाव… भारतीय शेयर बाजार को पहले ही मौजूदा लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का भरोसा है, इसलिए बाजार काफी ज्यादा चढ़ चुका है। अब स्टॉक मार्केट ओवरबॉट स्थिति में हैं, इसलिए निवेशक समय से पहले मुनाफा वसूली कर रहे हैं।
बिकवाली…विदेश निवेशक इस महीने भारी बिकवाली कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार तक कैश सेगमेंट में 15,863 करोड़ के शेयर बेचे हैं, जबकि फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफएंडओ) सेगमेंट में एफआईआई ने 5,292 के शेयर बेचे हैं। इससे मार्केट पर दबाव बढ़ा है। इंडेक्स हैवीवेट में बिकवाली… एचडीएफसी बैंक और लार्सन एंड टुब्रो मार्केट क्रैश में टॉप कॉन्ट्रीब्यूटर है। 2024 की चौथी तिमाही के खराब नतीजों के कारण एलएंडटी लगभग 6 प्रतिशत गिर गया। वहीं एचडीएफसी बैंक 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। रिलायंस ने भी बाजार पर दबाव बढ़ाया। का मुनाफा 24 फीसदी बढ़ा 13.70 रुपए के लाभांश का ऐलान
शेयर ने 839.65 रुपए का लाइफटाइम हाई भी बनाया
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 9 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। इस तिमाही में स्टेट बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढक़र 20,698 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 16,694 करोड़ था। एसबीआई के बोर्ड ने प्रति शेयर 13.70 रुपए के डिविडेंड (लाभांश) पेमेंट की सिफारिश की है। इस डिविडेंड के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण 22 मई 2024 को उनकी ओनरशिप के आधार पर किया जाएगा। डिविडेंड पेमेंट 5 जून, 2024 को किया जाएगा। रिजल्ट के बाद स्टेट बैंक का शेयर 9.20 रुपए या 1.13 प्रतिशत बढक़र 820 रुपए पर बंद हुआ। शेयर ने 839.65 रुपए का लाइफटाइम हाई भी बनाया। बीते 6 महीने में एसबीआई का शेयर करीब 40 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं इस साल अब तक शेयर करीब 28 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।