Indore News : इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज वुमेंस इंटरनेशनल वर्ल्ड कप का दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इस वनडे क्रिकेट मैच के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है ताकि शहरवासियों को आवागमन में परेशानी ना हो।
इसलिए विभाग ने विशेष व्यवस्था की है। आपको बता दें कि हुकुमचंद घंटाघर और पंचम की फैल की तरफ से आने वाले दर्शकों को प्रवेश जंजीरवाला चौराहे से मिलेगा। वहीं लैंटर्न चौराहा की दिशा से आने वाले दर्शक केवल पैदल ही स्टेडियम तक पहुंच सकते है।
गौरतलब है कि स्टेडियम में मैच देखने के लिए प्रवेश केवल पासधारी वाहनों को ही मिलेगा, पासधारी वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं विवेकानंद स्कूल और बास्केटबाल कांप्लेक्स में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश घंटाघर की ओर से होगा। स्टेडियम के अंदर और बाहर आईटीसी अभय प्रशाल में पार्किंग पास वाले वाहनों का प्रवेश लैंटर्न चौराहे/यशवंत क्लब रोड से होगा।
इसके अलावा बिना पासधारी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बाल विनय मंदिर स्कूल, एसजीएसआईटीएस और पंचम की फेल में की गई है। इसके अलावा लैंटर्न चौराहे से जंजीरवाला चौराहे की तरफ का रास्ता दोपहर 1 बजे से मैच समाप्ति तक केवल पासधारी वाहनों और इमरजेंसी वाहनों के लिए ही खुला रहेगा।
आपको बता दें कि मैच समाप्ति के करीब 1 घंटे बाद लैंटर्न चौराहे से जंजीरवाला चौराहे की तरफ आने जाने वाले वाहनों के लिए एक साइड पर यातायात सुचारू रहेगा। साथ ही एमजी रोड़, रेसकोर्स रोड़, भंडारी ब्रिज और मैच समाप्ति के एक घंटे पूर्व से लैंटर्न चौराहा से जंजीरावाला चौराहे की ओर आने- जाने वाले वाहनों के लिए एक साइड पर यातायात सुचारु रहेगा। एमजी रोड, रेसकोर्स रोड, भंडारी ब्रिज और राजकुमार ब्रिज के सर्किल में लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
आपको बता दें कि पिछले अंतर्राष्ट्रीय महिला वर्ल्ड कप मैच में हार का सामने करने वाली न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आज होने वाले मैच में अपने अंको का खाता खोलने के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी। दोनों ही टीमें इस समय अंक तालिका में अंतिम दो स्थानों पर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समय न्यूजीलैंड का नेट रनरेट -1.780 है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम -3.773 के रन औसत के साथ आठवें और अंतिम स्थान पर है। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स सोमवार को 350 वां वनडे मैच खेलेंगी और सोफी डिवाइन 300वां वनडे खेलने उतरेगी।