यूपी और तमिलनाडु के बाद देश के तीसरे डिफेंस कॉरिडोर (जबलपुर, कटनी और इटारसी) में निवेश के लिए आज शनिवार को देश-विश्व के निवेशक जबलपुर रीजनल इनवेस्टर्स समिट में आने वाले हैं। इसमें अदाणी समूह की डिफेंस यूनिट देख रहे अशोक वाधवान, एडवांस वेपन इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड के राजेश चौधरी, सैन्य वाहन निगम लिमिटेड के सीएमडी संजय द्विवेदी जैसे बड़े नाम सम्मलित होंगे। अदाणी समूह अभी शिवपुरी के करीब 10 हजार करोड़ का निवेश करने वाला है। जमीन देख ली गई है। यह गोला-बारूद उत्पादन से जुड़ी यूनिट होगी।
बड़ा क्लस्टर होगा : जबलपुर में गोलाबारूद, हथियार, ग्रैनेड्स, बॉम्ब, मिलिट्री मोटर व्हीकल, सागर में इंफेंट्री डिवीजन व फायरिंग रेंज, कटनी में कारतूस-गोलाबारूद बनाने के उपकरण, इटारसी में मिसाइल छोड़ने का सिस्टम, ग्वालियर में डीआरडीई, महाराजपुर एयरफोर्स स्टेशन, इलेक्ट्रॉनिक वार फेयर रेंज और टेक्टिक्स एंड एयर कॉम्बेट डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट आते हैं। यह डिफेंस क्लस्टर के खास साबित होंगे।
500 करोड़ से अधिक निवेश पर इन्सेंटिव
डिस्काउंट पर जमीन के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, उपकरणों के आयात सहित बाकि कई चीजों पर राज्य सरकार ने 500 करोड़ तक का इन्सेंटिव देने का प्रस्ताव दिया है। डिफेंस सेक्टर के लिए यह बड़ा ऑफर है। इसके साथ फूड प्रोसेसिंग और टैक्सटाइल के साथ टूरिज्म क्षेत्र में निवेश पर भी सरकार भरपूर सहायता करने का वादा कर रही है।