Raja Raghuvanshi Murder Crime Scene Recreation : इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के क्राइम सीन रिक्रिएशन में दूसरा डाव (धारदार हथियार) बरामद कर लिया गया है। बता दें कि मेघालय की सोहरा में वेइसाडोंग फॉल्स के पास 23 मई को राजा के सिर पर दो डाव (धारदार हथियार) से तीन बार वार किया गया था। जिसके बाद राजा के शव को राज कुशवाह के तीनों साथियों ने सोहरा की गहरी खाई में फेंक दिया गया था। आपको बता दें कि पहला डाव हथियार 2 जून को ही बरामद हो चुका था।
अब शिलॉन्ग पुलिस ने उसी खाई में से दूसरा डाव भी बरामद लिया है। इस जांच में पुलिस के साथ एक SDRF की रिसर्च टीम भी जुटी थी। शिलॉन्ग पुलिस के अनुसार आरोपियों की बताई लोकेशन पर मेटल डिटेक्टर से सर्च किया गया, जिसके बाद सोहरा की खाई में से दूसरा धारदार डाव बरामद हुआ।
आपको बता दें कि फिल्हाल पुलिस की एक टीम इंदौर में भी मौजूद है। सोनम राजा की हत्या के बाद फरारी पर थी और इस दौरान वो इंदौर के देवास नाका स्थित जिस फ्लैट में रूकी थी, उस फ्लैट की तलाशी ली गई है। अभी उस फ्लैट से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। अभी मेघालय पुलिस के मुताबिक क्राइम सीन रिक्रिएशन में लव ट्राएंगल के ही सबूत मिले है।