सचिव,सहायक सचिव अपना कार्य ईमानदारी से करें: जज्जी

विकास यात्रा के दौरान हुए भूमिपूजन एवं लोकार्पण

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड,संबल अन्य जन हितैषी योजनाओं का हर पात्र हितग्राही को लाभ देना जरूरी है, सचिव सहायक सचिव अपनी अपनी पंचायतों में पूर्ण ईमानदारी से काम करें, जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितैषी योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही को मिल सके। यह बात क्षेत्रीय विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने मंगलवार को विकास यात्रा के दौरान आधा दर्जन से अधिक ग्रामों में कही उन्होंने सचिव, सहायक सचिवों को हिदायत देते हुए कहा हर पात्र हितग्राहियों को जनहितैषी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए यह सुनिश्चित करें,अगर आप लापरवाही करतें है और आपकी शिकायत आती है तो आप पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के वाद से 7 दिनों तक गांव में ही सचिव, सहायक सचिव बैठेंगे,जिन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिला उनके नाम सूची में जोड़ने का काम करेंगें,ओर जिनके नाम आवास सूची में जुड़ चुके है उनके नाम घर घर जाकर बताएं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा जिनके नाम आवास सूची में नहीं हैं वह 15 दिनों के अंदर जुड़वा लें,अगर आपके आयुष्मान कार्ड एवं संबल कार्ड नहीं बने वह बनवा लें। इसके साथ ही विधायक जज्जी ने प्रत्येक ग्रामों में प्रधानमंत्री आवास योजना में जुड़े पात्र हितग्राहियों के नाम पढ़कर सुनाएं।

इन ग्रामों में पहुंची विकास यात्रा –

ग्राम भौराकाछी में विधायक जज्जी ने जन सभा को संबोधित किया, ग्राम भौरा खाती में विधायक निधि से प्रदत्त 3 लाख रुपए की राशि से होने बाले पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, ग्राम भेंसरबास में विधायक निधि से प्रदत्त 2 लाख रुपए की राशि से बनने बाले सीसी खरंजा निर्माण कार्य एवं 13 लाख रुपए की राशि से बनने बाले राजघाट बांध समूह जल प्रदाय योजनांतर्गत उच्च स्तरीय टंकी निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, ग्राम मेनाई में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ तो ग्राम जलालपुर में भूमिपूजन, ग्राम काकाखेड़ी में जनसंपर्क कर जन आशीर्वाद लिया, ग्राम बारमहु स्वच्छता कार्यक्रम हुआ एवं ग्राम सोवत व ककराई में भूमिपूजन किया।

जल कलश यात्रा के साथ दिलाई जल संरक्षण की शपथ –

विकास यात्रा के साथ जल कलश यात्रा निकाली गई,जल कलश यात्रा के पश्चात विधायक जज्जी ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई,इसके पूर्व कन्या पूजन किया गया।

जल कलश यात्रा के साथ दिलाई जल संरक्षण की शपथ –

विकास यात्रा के साथ जल कलश यात्रा निकाली गई,जल कलश यात्रा के पश्चात विधायक जज्जी ने जल संरक्षण की शपथ दिलाई,इसके पूर्व कन्या पूजन किया गया।

शासकीय विद्यालयों का किया निरीक्षण-

विकास यात्रा के दौरान विधायक जज्जी ने आधा दर्जन शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं को विद्यालय में मिल रही सुविधाएं, मध्यान्ह भोजन की जानकारी ली, छात्र-छात्राओं से चर्चा कर शिक्षा की गुणबत्ता को परखा। ग्राम भौराकाछी में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में पहले,दूसरे तीसरे स्थान पर आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सनत शर्मा,शाढ़ोरा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र रघुवंशी,पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतापभान सिंह यादव,किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू यादव धतुरिया, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर रघुवंशी, हरिओम नायक,हरिओम शर्मा, शिवराम रघुवंशी,सुधीर रघुवंशी, तीर्थनारायन शर्मा,विनीत शर्मा, शिवराम यादव,शाढ़ोरा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामु रघुवंशी,मंडल महामंत्री मुकेश शर्मा,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अतुल रघुवंशी,जिला पंचायत सदस्य शीला जाटव, जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी,सरपंच सचिव व ग्रमीण उपस्थित रहे।