आज पौधा लगाकर, अपना कल सुरक्षित करे : मुस्कान भारतीय

देश में जारी ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत रोजाना लाखों पौधे लगाए जा रहे है। इसी कड़ी में आज महू में भी वृक्षारोपण का कार्क्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की फाउंडर मुस्कान भारतीय शामिल हुई। उन्होंने कहा- पौधे लगाना देश के प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी बनती है।

बिना वृक्षों के जीवन जीना असंभव है। इसी के चलते अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की फाउंडर मुस्कान भारतीय ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में महू में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की फाउंडर मुस्कान भारतीय के साथ उनकी पूरी टीम पारुल चतुर्वेदी, सोना जैन , मेघा झाला, तनीषा यादव , शिवराज निमोले एवं उनके साथियों ने वृक्षारोपण किया। अनमोल मुस्कान की पूरी टीम ने 300 से अधिक पौधारोपण किया।

इस अवसर पर मुस्कान भारतीय ने कहा कि- आज के समय में छाया की सभी को जरूरत है, लेकिन पौधा लगाना कोई नहीं चाहता है। आज हम पौधा लगाकर अपना कल सुरक्षित कर सकते हैं। इसीलिए सभी से अपील है कि पौधारोपण करके कल को सुरक्षित करें।