मऊ जनपद में इस बार होली का उत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। बड़ी संख्या में लोग बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे हैं, जबकि खास बात ये है कि इस बार होली और जुम्मे का दिन एक ही दिन पड़ रहा है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रख रहा है।
मस्जिदों की सुरक्षा के लिए खास कदम
मऊ शहर के रौजा बाजार और सोनार पट्टी मोहल्ले में, जहां होली का रंग-बिरंगा उत्सव जोर-शोर से मनाया जाता है, स्थानीय मुस्लिम समुदाय और मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने अपनी मस्जिदों को काली प्लास्टिक से ढकने का कदम उठाया है। इसका उद्देश्य धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखना और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाव करना है।
संभल में भी शांति बनाए रखने के प्रयास
संभल जिले में भी प्रशासन ने होली और जुम्मे की नमाज के दौरान शांति बनाए रखने के लिए मस्जिदों को तिरपाल से ढकने का कदम उठाया है। हालांकि संभल के डीएम राजेंद्र पैंसिया ने स्पष्ट किया है कि यह कदम मुस्लिम समुदाय ने खुद उठाया है, प्रशासन ने इस पर कोई हस्तक्षेप नहीं किया है।
अन्य जिलों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मऊ और संभल के अलावा, अलीगढ़, शाहजहांपुर और बरेली जैसे जिलों में भी मस्जिदों को होली के रंग से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया है। शाहजहांपुर में तो 65 से अधिक मस्जिदों को तिरपाल से ढकने की खबर है। इन उपायों का उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखना और धार्मिक स्थलों की पवित्रता को बनाए रखना है।
यूपी प्रशासन का अलर्ट मोड
यूपी प्रशासन पूरे राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलर्ट मोड में है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और हर कदम पर सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखा जा रहा है ताकि होली का पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाया जा सके।