केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान की सुरक्षा हुई और कड़ी, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले ताज़ा इनपुट के बाद शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली—दोनों स्थानों पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया। भोपाल के 74 बंगला स्थित बी-8 आवास के चारों ओर अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगाई गई, जबकि दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Z+ सुरक्षा के बावजूद बढ़ा सुरक्षा घेरा

हालांकि शिवराज चौहान पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा में शामिल हैं, लेकिन नए इनपुट के बाद केंद्र ने सुरक्षा को और सख्त करने के निर्देश जारी किए हैं। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एमपी डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को स्पष्ट निर्देश भेजे हैं कि मंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो।

दोनों शहरों में बढ़ी सतर्कता, मजबूत की गई सुरक्षा रिंग

इनपुट मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों ने फौरन अलर्ट बढ़ा दिया। भोपाल और दिल्ली दोनों जगह सुरक्षा बलों ने मंत्री के आवासों के आसपास की सुरक्षा रिंग को और सख्त कर दिया है। शुक्रवार देर रात भोपाल में उनके बंगले के बाहर सुरक्षा में बढ़ोतरी साफ दिखाई दी। अतिरिक्त पुलिस बल, बैरिकेडिंग और निगरानी बढ़ाकर सुरक्षा व्यवस्था को नए स्तर पर ले जाया गया है।