Sehore Update:सीहोर में गुरुवार 16 फरवरी 2023 से रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हो गया है जो 22 फरवरी तक चलेगा |
Sehore Update आज 16 फरवरी 2023 से कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव एवं रुद्राक्ष वितरण का शुभारंभ हुआ है, रुद्राक्ष लेने और कुब्रेश्वर धाम के दर्शन करने लाखो की भीड़ सीहोर पहुँच रही है | व्यवस्था का ठीक प्रतिबंध ना होने से हाईवे पर लम्बा जाम लगा हुआ है,प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था फ़ैल हो चुकी है और लोग घंटो से जाम में फसे हुए है | सभी लोग अपने इच्छाए और मुरादे ले कर पहुँच रहे सीहोर के कुबरेश्वर धाम| ऐसा माना जाता है कि सभी लोगो की इच्छाए भगवान भोलेनाथ पूरी करते है|
Sehore Update :सीहोर की वास्तविक हालत
मुख्यालय से सात कि मी दूरी पर भोपाल इन्दौर राजमार्ग पर स्थित ग्राम हेमा चितावलिया में बने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में गुरुवार से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा और रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम शुरू हो गया है।
जहां आज सुबह से ही हजारों वाहन एक साथ पहुंचने से 70 एकड़ में पांच स्थानों पर बनाई गई पार्किंग फुल हो गई। इसके बाद लोगों ने हाइवे सहित ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों में वाहन खड़े करना शुरू कर दिए, वहीं बड़े वाहनों के प्रतिबंध होने के बाद भी प्रवेश कर गए, जिससे सुबह छह बजे से हालात बिगड़ना शुरू हो गए|
जिससे समिति व प्रशासन के इंतजाम ध्वस्त हो गए। जब हालात बिगड़ने लगे तो सीहोर के पास सोयाचौपाल व सोंडा के पास से वाहनों के प्रवेश रोकना शुरू कर दिया गया। ऐसे में श्रद्धालु ने पैदल ही कुबेरेश्वर धाम जाना शुरू कर दिया है।
Sehore Update :रुद्राक्ष लेने लाइन में लगे कुछ लोग भगदड़ जैसे हालात के चलते, होने लगे बेहोश
कुबेरेश्वर धाम में श्रद्धालुओं के लिए 24 घंटे रुद्राक्ष वितरण किए जा रहे है, जिसको लेकर दो से तीन किमी लंबी कतार में श्रद्धालु लगे हुए हैं। ऐसे में उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। यही कारण है कि रुद्राक्ष के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है, गर्मी और घंटो इंतज़ार के कारन कुछ लोग बेहोश हो गये है जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती किया गया है 10 से अधिक लोग बेहोश हो गए है, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों का कहना है कि अव्यवस्था होने से बैरिकेड्स भी टूट गए है, जिससे भगदड़ जैसे हालात हो गए थे।
Sehore Update :सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव एवं रुद्राक्ष वितरण
सात दिवसीय रुद्राक्ष वितरण महोत्सव का आज पहला दिन है। हालांकि 15 फरवरी की कुबेरेश्वर धाम में अपार भीड़ पहुंचने से एक दिन पहले ही रुद्राक्ष वितरण शुरू कर दिया गया था। क्योंकि आयोजन के दो दिन पहले से हजारों लोग कुबेरेश्वर धाम पहुंच गए थे ,जिसके चलते एक दिन पहले से रुद्राक्ष वितरण शुरू कर दिया गया था, लेकिन इसकी सूचना कम लोगों को थी। इएलिए गुरुवार को रुद्राक्ष लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस अपार भीड़ के कारण इंदौर-भोपाल हाइवे पर जाम लगना शुरू हो गया है।
Sehore Update : भीड़ के कारण मोबाइल में नेटवर्क नहीं
हजारों लोग सड़क पर जाम में फंसे हैं। ऐसे समय में मदद के लिए मोबाइल ही सबसे बड़ा साधन होता है, लेकिन भीड़ के कारण मोबाइल टावरों पर ज्यादा लोड होने के कारण नेटवर्क फेल हो गया है और लोग एक दूसरे से सम्पर्क भी नहीं कर पा रहे हैं। बताया जा रहा की दोपहर तक लगातार वाहनों की आवाजाही रहेगी ऐसे में जाम खुलना मुश्किल रहेगा|
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ की वजह से यहां पुलिस व प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुबेश्वर धाम पर आए श्रद्धालुओं को सबसे अधिक परेशानी का सामना मोबाईल नेटवर्क ध्वस्त होने की वजह से आ रही है.
श्रद्धालु यहां अपने परिजनों से बिछड़ रहे हैं. बच्चे व महिलाएं अपने परिजनों से बिछडऩे के बाद यहां वहां रोते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं लोग पुलिस के पूछताछ केन्द्र पर पहुंच रहे हैं. पुलिस भी लोगों की मदद के लिए माईक सिस्टम से आवाज लगाकर बिछड़े लोगों को मिलाने का प्रयास कर रही है.
Sehore Update : ऑटो रिक्शा और बस वालो ने बढाए दाम
रुद्राक्ष महोत्सव में भीड़ बड़ने के कारण ऑटो रिक्शा और बस वाले अपनी मनमानी कर रहे है , किराये के दाम बढाए और श्रद्धालुओं से ज्यादा पैसा ले रहे है | बढती भीड़ और भगदड़ के कारण ऑटो रिक्शा वाले लोगो को लूट रहे है , लोगो की मजबूरी का फायदा ले रहे है| ऐसे में श्रद्धालुओं को उनको जितना पैसा माँगा उतना देना पड़ रहा है|
Sehore Update : रुद्राक्ष वितरण केंद्र के लिए पुलिस ने की व्यवस्था
महोत्सव में 16 से 21 फरवरी के बीच हर दिन 24 घंटे 30 काउंटरों से रुद्राक्ष बांटे जाएंगे। 22 एकड़ में बने रुद्राक्ष वितरण केंद्र तक पहुंचने के लिए पुलिस ने जिग-जैग पाइप लगाए हैं, ताकि श्रद्धालु आसानी से कतार में लगकर रुद्राक्ष प्राप्त कर सकें। सात दिन में 24 लाख रुद्राक्ष बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी पुष्टि खुद पं. प्रदीप मिश्रा ने की है। पुलिस ने भी सुरक्षा का दायरा बढ़ा दिया है।
Sehore Update :CM शिवराज सिंह चौहान भी होंगे शामिल
रुद्राक्ष महोत्सव में पहले दिन सीएम (CM) शिवराज सिंह चौहान के भी आने की सूचना है। सीएम दोपहर बाद साढ़े तीन बजे कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे।
बताया जा रहा है कि जब भोपाल की तरफ कुबेरेश्वर धाम जोड़ से 6 किमी तक चौपाल सागर तक है और इंदौर रोड पर भी करीब 6 किमी लंबा जाम है। इसके साथ ही फंदा और अमलाहा टोल पर वाहनों की लंबी कतार है.
जिसमें बहुत लोग फसे हैं। तमाम सावधानी के बाद भी जाम के हालात बीते साल की तरह ही हैं। इस आयोजन में शामिल होने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से सबसे ज्यादा लोग आ रहे हैं।
Sehore Update : आखिर ऐसा क्या खास है कुबेरेश्वर धाम (पंडित मिश्रा) के रुद्राक्ष में?
रुद्राक्ष के लिए उमड़ी भीड़ में यह बताया जा है कि कुबेश्वर धाम पर जो रुद्राक्ष बांटा जा रहा है उसे पानी में डालना है और उस पानी को पीना है, ऐसा करने से उनकी हर समस्या दूर हो जाएगी.
भले ही नक्षत्र खराब हो, बीमारी हो, भूत बाधा हो सब संकट का निवारण हो जाएगा. यही कारण है कि इस रुद्राक्ष को लेने के लिए लोगों की भीड़ जुटी है. बता दे आयोजन को लेकर Social Media पर जमकर प्रचार प्रसार किया गया था उसी का नतीजा है कि यहां जमकर भीड़ उमड़ रही है.
Sehore Update : गाँव के लोग अपने घर में श्रद्धालुओं को किराये से दे रहे कमरे.
रुकने के लिए डोम में जगह नहीं मिली तो गाँव में कमरा किराए से लेने लगे। एक घर में रुकने के लिए एक दिन का किराया पांच हजार रुपए तक मांग रहे हैं, जबकि किसी निजी स्कूल में रुकना हो तो 1200 रुपए प्रतिदिन देना होंगे। बच्चे, बूढ़े और घर के युवक-युवतियां भी साथ में हैं। नहाने के लिए कुएं-बोरिंग के इस्तेमाल के भी 50 रुपए देना पड़ रहे हैं, जबकि घर के बाथरूम में नहाने के 100-100 रुपए वसूले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है की खेत में खाने-पीने की चीजें बेचने वाले दुकानदार ने बताया कि खेत के 10 बाय 20 फीट के टुकड़े पर 8 दिन (15 से 21) फरवरी तक दुकान लगाने के लिए 15 हजार रु. खेत मालिक को देना पड़ें है । कुछ एडवांस दे चुके हैं,बाकी भी दो-तीन दिन में दे देंगे। फल का ठेला लगाने वाले रामप्रसाद ने बताया कि हमने भी इतना ही टुकड़ा किराए पर लिया है। आठ दिन तक ठेला लगाने के लिए 10 हजार रु. चुकाना पड़ेंगे।
Sehore Update :कुबेरेश्वर धाम के मुख्य मार्ग से आवाजाही बंद की गई
इंदौर-भोपाल फोरलेन पर बसे चितावलिया हेमा गांव से होकर गुजरने वाले कुबेरेश्वर धाम के मुख्य मार्ग से आवाजाही बंद कर दी गई है। श्रद्धालुओं को इंदौर वाले मार्ग पर एक किमी दूर भटोनी रोड कट से पांच किमी का फेरा लगाकर कथास्थल तक पहुंचाना होगा।
हालांकि श्रद्धालु अपने निजी या किराए के वाहन को कथा स्थल से डेढ़ सौ मीटर पहले वाहन पार्किंग में खड़ा करके पैदल पहुंच सकते हैं। हादसे रोकने के लिए फोरलेन पर स्थित चितावलिया हेमा और सामने बसे गुड़भेला गांव के बीच के कट पॉइंट को पुलिस ने जेसीबी से खुदवाकर ट्रेंच बनवा दिया है, ताकि बीच से बाइक, ऑटो या छोटे वाहन क्रॉस न कर सकें।
Sehore Update