6 नग सागौन की चरपट जप्त | 3 मोटरसाइकिल पर सवार 6 आरोपीयो में से 2 को धर दबोचा

फारुक खान/ हरदा- वन संरक्षक नर्मदापुरम एस.के.एस. तिवारी ( भा.व.से.) एवं – वनमंडलाधिकारी महोदय हरदा सामान्य् श्री अंकित पाण्डे (भा.व.से.) के मार्गदर्शन में एवं उपवनमंडल अधिकारी दक्षिण हरदा सा. ओमप्रकाश बिडारे एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी मकडाई सामान्यर मुकेश रघुवंशी के नेतृत्व में रात्रि लगभग 12:30 बजे विर्निदिष्ट वनोपज सागौन का अवैध परिवहन कर रही 3 मोटरसायकल ग्राम नाढाना से बंदी कुकडापानी जोड से जप्त की गई जिन पर परिवहन की जा रही – 06 नग सागौन चरपट – 0.263 घ.मी.जप्त की गई एवं 3 मोटरसायकल पर सवार 6 आरोपीयो में से 2 आरोपी जगदीश पिता – गंगाराम कोरकू एवं समीर पिता शिवलाल कोरकू दोनो निवासी गेनाढाना को गिरफ्तार किया गया

4 आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसायकल छोड़ कर भाग गये मामले में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 42496/22 28-01-2023 किया गया एवं जप्त वाहन की राजसात की कार्यवाही हेतु अधिकारी दक्षिण हरदा को लेख किया गया कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक लाल्याचापड संतराम कलमें बीटगार्ड घोडापाट अरविंद कुशवाह, बीट गार्ड तालिब मेमन, बीटगार्ड रामविलास उईके बीट गार्ड सोमलाल भुसारे, बीटगार्ड शिवराम उईके बीट गार्ड संजय कुचबंदिया वनरक्षक एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा तथा मामले में आगे अन्वेषण जारी है।