सेल्फी रिकॉर्ड वाला क्लीन toilets चैलेंज

स्वतंत्र समय, इंदौर

विश्व शौचालय ( toilets ) दिवस को ध्यान में रखते हुए इंदौर नगर निगम द्वारा ‘जा के देखो’अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत 19 नवंबर को इंदौर शहर के 700 पब्लिक टॉयलेट में जाकर एक लाख नागरिकों द्वारा सेल्फी ली जाएगी. इस दौरान ली जाने वाली सेल्फी का एक रिकॉर्ड बनेगा. टॉयलेट में सेल्फी लेने की ये पहल अपने आप में अनोखी है। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इंदौर में एक लाख नागरिकों के द्वारा सुविधा घर पर जाकर सेल्फी लेने का अभियान शुरू हो गया । इस दिवस को ध्यान में रखते हुए सुविधा घर को सुविधाजनक तरीके से सजाने का काम शुरू हो गया है। सुबह जल्दी ही निगम के अधिकारियों और एनजीओ की टीम ने सुविधा घर की स्थिति बेहतर करने के लिए मैदान संभाल लिया।

पब्लिक toilets हों और सुविधाजनक

विश्व शौचालय ( toilets ) दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नगर निगम के अधिकारी इंदौर शहर के अलग-अलग स्थान पर बनें पब्लिक टॉयलेट्स पर पहुंचे. वल्र्ड टॉयलेट डे से पहले उन्होंने पब्लिक टॉयलेट्स की कमियों को चिन्हित कर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए. निगम आयुक्त शिवम वर्मा के मुताबिक, विश्व शौचालय दिवस को ध्यान में रखते हुए इंदौर के सभी सुविधा घरों को और सुविधाजनक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सुविधाजनक तरीके से तैयार कराए गए स्वच्छ toilets

नगर निगम के द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सुविधा घर में शहर के एक लाख नागरिकों के द्वारा जाकर सेल्फी लेने और फिर उस सेल्फी को अपलोड करने का अभियान शुरू किया गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि स्वच्छता में इंदौर हमेशा से कीर्तिमान बनाते रहा है। विश्व शौचालय दिवस पर नागरिकों के लिए सुविधाजनक तरीके से नगर निगम के द्वारा तैयार कराए गए स्वच्छ शौचालय में जाकर वहां बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने का अभियान रखा गया है।

सुविधा घर को सजाने का काम किया गया

उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वह सुविधा घर में जाए और निगम के द्वारा वहां बनाई गई बेहतर स्थिति को देखें। निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि विश्व शौचालय दिवस को देखते हुए आज सुबह वार्ड क्रमांक 55 में एसपी ऑफिस के परिसर में रीगल चौराहे पर बनाए गए सुविधा घर को सजाने का काम किया गया। इस सुविधा घर पर एक तरफ जहां रंगीन बैलून लगाए गए तो वहीं दूसरी तरफ रंगोली भी बनाई गई है। कल विश्व शौचालय दिवस पर शहर के अधिकांश सुविधा घर अलग-अलग सजावट के साथ होंगे।
सभी सुविधा घर को चेक करे
नगर निगम के अपर आयुक्त स्वच्छता अभिलाष मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह सुबह 4.30 बजे से नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की टीम सभी सुविधा घर को चेक करने के लिए निकल गई थी। सभी सुविधा कर सुबह 6 बजे शुरू हो जाए इस बात के निगरानी करने और व्यवस्था को देखने के लिए एनजीओ की टीम सुबह 5 बजे ही मैदान पर आ गई थी। सभी सुविधा घर पर सेल्फी प्वाइंट भी बना कर तैयार कर दिए गए हैं। नगर निगम के द्वारा पिछले दो दिन के अंदर शहर के सभी सुविधाकर को चेक कर लिया गया। जहां पर जो कमी नजर आ रही थी उसे दूर करने का काम शुरू कर दिया गया । शहर में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए मूत्रालय को भी सही करने का काम किया गया। यह काम कल देर रात तक भी चल रहा था।
शौचालय स्वच्छ स्मार्ट टॉयलेट्स बनाने की ओर बढ़ रहे हैं
निगम के अधिकारियों ने विश्व शौचालय दिवस पर जानकारी देते हुए बताया की आज विभिन्न शहरी स्थानों के अलावा, शहरों में रैन बसेरों और शहरी बस्तियों आदि जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अब कुछ अद्वितीय शौचालय सुविधाएं मौजूद हैं, जैसे मॉड्यूलर पोर्टेबल टॉयलेट्स, पूर्व-निर्मित शौचालय, कंटेनरीकृत शौचालय, अप्रयुक्त बसों के अंदर बने मोबाइल शौचालय आदि। सौर ऊर्जा से संचालित मुंबई के बायो-टॉयलेट्स से लेकर हैदराबाद के लूकैफे तक, कर्नाटक के स्त्री टॉयलेट्स से अहमदाबाद के स्वचालित सार्वजनिक शौचालयों तक, शहरी भारत के शौचालय स्वच्छ स्मार्ट टॉयलेट्स बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।