इंदौर में सनसनीखेज हादसा, विधायक की बस ने ली तीन लोगों की जान, बच्चा गंभीर, ड्राइवर मोबाइल पर कर रहा था बात

इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक बार फिर बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस ने सड़क पर तांडव मचाया। तेज रफ्तार से दौड़ रही इस बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सवार परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जबकि परिवार का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है और उसे अरबिंदो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

यात्रियों ने बताया – ड्राइवर मोबाइल पर बात कर रहा था

प्रत्यक्षदर्शियों और यात्रियों का कहना है कि हादसे के समय बस चालक मोबाइल पर बात कर रहा था और अत्यधिक रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। यात्रियों ने यहां तक खुलासा किया कि स्पीड को लेकर बस में पहले भी बहस हुई थी, लेकिन ड्राइवर ने किसी की एक न सुनी। लापरवाही और तेज रफ्तार का नतीजा यह निकला कि एक मासूम परिवार की जिंदगी सड़क पर खत्म हो गई।

मृतकों की पहचान और पुलिस की जांच जारी

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोगों की औपचारिक पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज जारी है। शुरुआती जांच में लापरवाही साफ नजर आ रही है।

बाणेश्वरी ट्रेवल्स पर पहले भी उठ चुके हैं सवाल

यह कोई पहला मौका नहीं है जब बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस से ऐसा हादसा हुआ हो। पहले भी इस कंपनी की बसों के तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाने की कई शिकायतें मिल चुकी हैं। आए दिन दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती रही हैं, लेकिन इस बार हादसे ने तीन लोगों की जिंदगी छीन ली, जिससे लोगों में गुस्सा और आक्रोश है। स्थानीय लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बार-बार शिकायतों के बावजूद इस तरह के ऑपरेटरों पर सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की जाती।