चोरी गईं करीबन 03 लाख की 05 मोटरसाइकिल बरामद गुना कोतवाली क्षेत्र से मोटर सायकिलों की सिलसिलेवार हुई पांच चोरियों का खुलासा, बाईक चोर गिरफ्तार
महेश सोनी/गुना – मोटरसाइकिल चोरी जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाये रखने के लिये गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में एक अभियान के रूप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है| इसी सिलसिले में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन मे गुना नगर निरीक्षक मदन मोहन मालवीय एवं उनकी टीम द्वारा गुना तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये गुना कोतवाली क्षेत्र से एक माह में मोटर सायकिलों की सिलसिलेवार हुई पांच चोरियों का पर्दाफास करते हुये शातिर बाईक चोर को गिरफ्तार कर, जिसके कब्जे से पांचों प्रकरणों में चोरी गई 05 मोटर सायकिलें बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना कोतवाली क्षेत्र से एक माह के अंदर अलग-अलग स्थानों से 05 मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनायें हुईं थी, उक्त मोटर सायकिलों के चोरी होने के संबंध में गुना कोतवाली में निम्नानुसार प्रकरण दर्ज किये गये :-
1 दिनांक 23 जनवरी 2023 को फरियादी बृजेश पुत्र मथुरालाल कुशवाह निवासी हरिपुर रोड बूढे बालाजी गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 08 एमव्ही 9772 के दिनांक 21 जनवरी 2023 की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर से चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 67/23 धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
2 इसी प्रकार दिनांक 24 जनवरी 2023 को फरियादी पवन पुत्र पूरन सिंह कुशवाह निवासी भुल्लनपुरा गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्समोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 08 एमके 1696 के दिनांक 16 जनवरी 2023 को प्रीतम वाटिका के पास स्थित पत्थर के फड से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 70/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
3 इसी प्रकार दिनांक 28 जनवरी 2023 को फरियादी रामनिवास पुत्र बाबूलाल मीना निवासी विध्यांचल कॉलोनी गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक आरजे 20 एफएस 4958 के दिनांक 24 जनवरी 2023 को प्रतिष्ठा होटल गुना के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 79/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
4 इसी प्रकार दिनांक 29 जनवरी 2023 को फरियादी बलवंत पुत्र श्रीकिशन अहिरवार निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना द्वारा अपनी हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 08 एमएस 9282 के दिनांक 31 दिसंबर 2022 को श्रीराम कॉलोनी स्थित कलारी के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 82/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
5 इसी प्रकार दिनांक 30 जनवरी 2023 को फरियादी बादल सिंह पुत्र तोफान सिंह रजक निवासी आजाद कॉलोनी घोसीपुरा केंट गुना द्वारा अपनी हीरोहोण्डा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 08 एमएच 2714 के दिनांक 03 जनवरी 2023 को श्रीराम कॉलोनी स्थित कलारी के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर से थाना कोतवाली गुना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 83/23 धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था ।
गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा शहर से एक के बाद एक मोटर सायकिलों के चोरी होने की घटनाओं को गंभीरता से लेकर उक्त चोरियों का शीघ्र खुलाशा करने के निर्देश दिये गये, जिसके तहत सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय अपनी टीम के साथ उक्त प्रकरणों में मोटर सायकिलें चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में सघनता से जुट गए । इस हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया एवं पुलिस के तकनीकी संसाधनों की मदद लेकर अज्ञात बाईक चोर की सघन तलाश व पतारसी की गई । जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस द्वारा शीघ्र ही उक्त पांचों प्रकरणों में एक ही आरोपी मुनव्वर पुत्र बाबू खान निवासी जीनघर गुना द्वारा मोटर सायकिलें चोरी करना पता लगा लिया गया और गत् दिनांक 30 जनवरी 2023 को ही मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी बाईक चोर मुनव्वर पुत्र बाबू खान उम्र 40 साल निवासी जीनघर गुना को दशहरा मैदान गुना से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने पूछताछ पर उक्त पांचों प्रकरणों में मोटर सायकिलें चोरी करना स्वीकार किया गया । पुलिस द्वारा आरोपी मुनव्वर खांन की निशादेही से चोरी गईं पांचों मोटर सायकिलें कुल कीमती करीबन 03 लाख रूपये की बरामद कर ली गईं हैं, जिसमें आरक्षक राजेश सिंह परिहार एवं आरक्षक राजकुमार रघुवंशी की विशेष भूमिका रही । गिरफ्तारशुदा आरोपी मुनव्वर खांन को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपी से चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया गया है ।
गुना पुलिस की इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उपनिरीक्षक अरुण सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अमित कलावत, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सेंगर, प्रधान आरक्षक कमलेश सैनी, प्रधान आरक्षक रमेश गुर्जर, प्रधान आरक्षक सरनाम सिंह चोपड़ा, प्रधान आरक्षक विजय रावत, आरक्षक राजेश सिंह परिहार, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक संजय जाट तथा सीसीटीवी कंट्रोल से सउनि भूपेंद्र सिंह सेंगर, आरक्षक ओम शरण कुशवाहा, आरक्षक राजू बघेल, आरक्षक राजेश अग्निहोत्री, महिला आरक्षक भारती व महिला आरक्षक प्रियंका की सराहनीय भूमिका रही है ।