राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी अनोखी कार्यशैली और बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपने व्यवहार से लालू परिवार को असहज स्थिति में डाला हो।
इससे पहले भी कई बार उनके फैसले और हरकतें परिवार के लिए मुश्किल का सबब बन चुके हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही गंभीर रहा, जिसके चलते लालू यादव ने उन्हें न सिर्फ पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया, बल्कि पारिवारिक संबंधों से भी दूरी बना ली।
बॉडीगार्ड को वर्दी में नचवाया था
तेज प्रताप का अजीबो-गरीब अंदाज अक्सर विवादों को जन्म देता है। होली के मौके पर उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर डाला, जिसने पूरे बिहार की राजनीति को हिला दिया। उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड को वर्दी में नचाने का आदेश दे दिया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गईं। इस घटना ने उनकी छवि को एक बार फिर विवादित बना दिया।
वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह से टकराव
राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ तेज प्रताप की खुली तनातनी भी काफी चर्चा में रही। चार साल पहले जब जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप के समर्थक आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर तेजस्वी समर्थक गगन यादव को पद दे दिया, तब से दोनों नेताओं के बीच विवाद शुरू हो गया। यह टकराव इतना बढ़ गया कि बात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच गई।
पीएम मोदी को लेकर विवादास्पद बयान
तेज प्रताप यादव ने कई बार अपनी टिप्पणियों से विवाद खड़े किए हैं। वर्ष 2023 में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “देशद्रोही” कह दिया था, जिससे बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया था। इससे पहले 2017 में भी उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से लालू यादव की सुरक्षा हटाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह “हत्या की साजिश” है, और अपनी भाषा की मर्यादा को लांघते हुए काफी तीखा बयान दिया था।
पार्टी विधायक को रुला दिया था
तेज प्रताप यादव के बयान से उनकी ही पार्टी के विधायक मुकेश रोशन भावुक हो उठे थे। जब तेज प्रताप ने महुआ से दोबारा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की, तो मुकेश रोशन, जो उस सीट से मौजूदा विधायक हैं, भावुक होकर मीडिया के सामने रोने लगे। उन्होंने कहा था कि पार्टी कहेगी तो वह खेत में हल चलाने को भी तैयार हैं। यह घटना भी तेज प्रताप की बयानबाजी से उत्पन्न विवादों की एक मिसाल बन गई।
तेज प्रताप यादव का वैवाहिक जीवन भी बना परिवार के लिए चिंता
तेज प्रताप यादव का वैवाहिक जीवन भी काफी चर्चा में रहा। साल 2018 में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय से शादी की थी, लेकिन चंद महीनों के भीतर ही तलाक की अर्जी दाखिल कर दी। यह पारिवारिक विवाद भी मीडिया की सुर्खियों में रहा और लालू परिवार को भारी मानसिक दबाव से गुजरना पड़ा।