मानव सेवा नर सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है- चन्दन सिंह अहिरवार बिन मां बाप के यतीम बच्चों की मदद के लिए आगे।

जन कल्याण समिति ललितपुर (रजि.) की तरफ से और दानदाताओं के सहयोग से आज यतीम बच्चों को दी गई खाने-पीने की सामग्री राशन, कपड़े, फल, मिठाई और नगद सहायता राशि। डॉ प्रबल सक्सेना जी के द्वारा दिया गया भरा हुआ गैस सिलेंडर और नया चूल्हा।

ललितपुर- विगत कुछ दिन पहले नेहरू नगर पुलिस चौकी इंचार्ज अतुल तिवारी ने) समिति के अध्यक्ष चन्दन सिंह अहिरवार को जानकारी प्राप्त हुई की शहर के वार्ड नंबर 8 जुगपुरा में काली माता मंदिर के सामने वाली गली पाराशर कॉलोनी में बिन मां बाप के यतीम छ:भाई बहिन है। इन बच्चों का इस दुनिया में कोई नहीं है मां-बाप, दादा दादी, चाचा चाची, नाना नानी और ना ही मामा मामी कोई नहीं है।
राजा उम्र 18 वर्ष
कुमारी उर्मिला उम्र 17 वर्ष राजू उम्र 14 वर्ष
लखन उम्र 12 वर्ष
ललित उम्र 8 वर्ष
कुमारी दीप्ति उम्र 6 वर्ष
दीप्ति जिसकी उम्र 6 वर्ष है वह बीमार है उसे टाइफाइड हो गया है उसके इलाज के लिए भी इनके पास एक भी पैसा नहीं है। दीप्ति का इलाज जिला अस्पताल में शुरू हो गया है और उसे भर्ती कराया गया वर्तमान एक्स-रे बालों ने निशुल्क एक्स-रा किया और चित्रांश पैथोलॉजी वालों ने निशुल्क जांच की।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर रामनरेश सोनी जी, डॉक्टर विकास श्रीवास्तव, और डॉक्टर प्रबल सक्सेना जी एवं समिति के अध्यक्ष की पहल से इस बच्ची का इलाज किया जा रहा है।
इन यतीम बच्चों को समिति द्वारा आज खाने पीने की सामग्री राशन, कपड़े, फल, मिठाई, नमकीन बिस्किट, गैस सिलेंडर, चूल्हा और नगद सहायता राशि प्रदान की गई।
इस मौके पर नेहरू नगर पुलिस चौकी इंचार्ज अतुल तिवारी, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल अवरार अहमद,महिला कल्याण अधिकारी ममता श्रीवास, जिला समन्वयक प्रियंका नामदेव जिला प्रोबेशन कार्यालय ललितपुर, जिला क्षय रोग अधिकारी एवं संस्था की सभी सदस्य गणमौजूद रहे।