श्योपुर : इन दिनो सोशल मीडिया पर एक विडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कर्मचारी थाली में चीतो को पानी पिलाते हुए नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये विडियो मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क का है। श्योपुर में चीता ज्वाला और उसके 4 शावक को एक शख्स बड़ी बहादुरी से थाली में पानी पीला रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस विडियो की तारीफ भी कर रहे है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि कूनो प्रबंधन ने चीतो और उसके शावको को पानी पिलाने वाले इस शख्स को ससपेंड कर दिया है, साथ ही उसे नौकरी से भी निकाल दिया है। कूनो प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि चीतो की सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन सर्वोपरि है, इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चीतो को करीब जाकर थाली मे पिलाया पानी
आपको बता दें कि ये मामला 4 अप्रैल की सुबह का है, जब चीता ज्वाला और उसके चार शावक अगरा रेंज में कूनो नेशनल पार्क की सीमा के नज़दीक मानव बस्ती के करीब कृषि क्षेत्र में घूम रहे थे। चीते धूप में घूम रहे थे और मानव बस्ती की ओर बढ़ रहे थे। कूनो प्रबंधन के नियमो के अनुसार ऐसी स्थिति में निगरानी की टीम को चीतो को जंगल में वापस लाने का प्रयास करना होता है ताकि इंसानो को चीतो से बचाया जा सके। इसके लिए रेंज अगरा के अतिरिक्त फील्ड स्टाफ बुलाया गया था। चीतो को जंगल की तरफ लाने के लिए पानी पिलाने का विकल्प चुना गया। इस दौरान वन विभाग के लिए किराए पर ली गई चीता ट्रेकिंग टीम की गाड़ी के ड्रायवर सत्यनारायण गुर्जर ने ज्वाला और उसके शावको को बहुत पास मे जाकर पानी पिलाया, जो कि प्रोटोकॉल के खिलाफ था। इस दौरान विडियो भी बनाया गया। सूत्रो के मुताबिक रेंज के एक नाकेदार ने इस विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। विडियो के फैलते है वन विभाग में हड़कंप मच गया। कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ ने इस कार्य को नियमो का उल्लंघन मानते हुए ड्रायवर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया।
प्रबंधन ने ड्रायवर को नौकरी से हटाया
डीएफओ ने कहा कि विडियो हमारे संज्ञान में आया है, इसकी जांच भी चल रही है। हमने अनुबंधित गाड़ी के ड्रायवर को नियमो के उल्लंघन करने पर हटाया है। हमने किसी भी स्थायी कर्मचारी को न तो सस्पेंड किया है और न ही हटाया है। कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार चीतो से उचित दूरी बनाए रखने और उन्हे संभालने के लिए केवल प्रशिक्षित और अधिकृत कर्मचारियो को ही इसकी अनुमति है। ड्रायवर ने न केवल चीतो को करीब जाकर पानी पिलाया बल्कि वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया जो कि अनुशासनहीनता है।