शबे बरात यानी गुनाहों से छुटकारे की रात ,शब ए बारात (त्यौहार)…

शाहरुख बाबा/हरदा: शब ए बारात, जानें क्यों मनाया जाता है ये त्यौहार शाबान का चांद नजर आने के बाद जिस दिन का बेसब्री से इंतजार मुस्लिम समुदाय को रहता है वो आखिर आ ही गया । 7 मार्च को शब-ए-बारात पूरे देशभर में मनाई जा रही है । इसे लेकर मुस्लिम समुदाय तैयारियों में जुटा है । शब ए बारात,मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा जन सहयोग से कब्रिस्तान और नगर पालिका परिषद हरदा के सहयोग से मस्जिदों में विशेष सफाई अभियान किया गया है।

शब ए बारात 2023 की पाक रात 7 मार्च को है । शब-ए-बारात पूरे भारत में इस बार 7 मार्च को मनाई जा रही है । ऐसे ही इस दिन का बेसब्री से लोगों इंतजार नहीं होता है । मुस्लिम समुदाय में मान्यता है कि इस दिन की गई इबादत का सबाब बहुत ज्यादा होता है । इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक माह -ए-शाबान को बेहद पाक और मुबारक महीना माना जाता है । कहा जाता है कि इस दिन की गई इबादत में इतनी ताकत होती है कि वो किसी भी तरह के गुनाहों से माफी दिलाती है।

दरअसल बीते महीने 21 फरवरी को शाबान का चांद नजर आया था । इस दिन ही इस त्योहार को 7 मार्च को मनाए जाने का एलान किया गया था । शब-ए बारात की रात ऐसी रात है जो सभी गुनाहों से गुनाहगार को माफी दिलाती है। इस पाक रात के दिन जो भी सच्चे दिल से अल्लाह की इबादत करता है, उसके सामने अपने गुनाहों से तौबा करता है परवरदिगार उसे माफी अता करता है । यही वजह है कि मुस्लिम समुदाय के लोग इसके लिए खास तैयारियां करते हैं ।

मस्जिदों और कब्रिस्तानों में इस दिन मुस्लिम लोग अपने पूर्वजों को याद करने के लिए पहुंचते हैं। घरों में मीठे पकवान बनते हैं और इन्हें दुआ करने, इबादत के बाद गरीबों में बांटा जाता है । इस दिन मस्जिदों और कब्रिस्तानों में की गई खास सजावट देखते ही बनती है। ये रात इस्लाम में 4 मुकद्दस रातों में से एक मानी जाती है। पहली होती है आशूरा की रात, दूसरी शब-ए-मेराज, तीसरी शब-ए-बारात और चौथी शब-ए-कद्र की रात कही जाती है । होलिका दहन भी इसी रात में किया जाना है जिसको लेकर सभी शहरों में सुरक्षा व्यवस्था ही चाक चौबंद कर दी गई है क्योंकि इसी दिन होलिका दहन भी है।

खेड़ी पुरा मस्जिद के इमाम द्वारा बताया गया है कि देश में होली का पर्व भी मनाया जा रहा है। जिसके लिए हमारे द्वारा अमन-चैन और शांति के लिए मस्जिद में नमाज पढ़ी जाएगी और देश के लिए विशेष दुआ की जाएगी। इस दौरान उन्होंने सभी से मस्जिद में रह कर इबादत करने की बात लोगों से कही है और त्यौहार को भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है।

इधर पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं शांति बनाए रखने के लिए पूरे शहर में फ्लैग मार्च भी निकाला है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुख्य चौक चौराहों पर लगभग 250 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है एवं तैनाती के तौर पर लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने का जिम्मा भी पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया है। यही पुलिस अधीक्षक ने अपील भी की है कि सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें ।