शाहिद कपूर की ‘ओ रोमियो’ का खूंखार फर्स्ट लुक जारी, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज़

New Delhi : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही हलचल मचा दी है। निर्देशक विशाल भारद्वाज की इस फिल्म में शाहिद का एक बिल्कुल अलग और खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है, यह 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

पोस्टर में दिखा शाहिद का गुस्सैल अंदाज
फिल्म के पहले पोस्टर में शाहिद कपूर खून से लथपथ और बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। उनकी तीखी नजरें और चेहरे पर आक्रामक भाव किरदार की गहराई को बयां कर रहे हैं। इसके अलावा, उनके पूरे शरीर पर टैटू देखे जा सकते हैं, जो कहानी का एक अहम हिस्सा बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टैटू उनके किरदार के मनोवैज्ञानिक पक्ष को दर्शाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
निर्देशक ने दी टीजर की जानकारी
फिल्म के निर्देशक विशाल भारद्वाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह पोस्टर साझा किया। उन्होंने बताया कि फिल्म की पहली झलक यानी टीजर 10 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा। इस घोषणा के बाद से ही फैंस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। शाहिद और विशाल भारद्वाज की जोड़ी इससे पहले ‘कमीने’ और ‘हैदर’ जैसी सफल फिल्में दे चुकी है।
दमदार कलाकारों की फौज
यह फिल्म सिर्फ शाहिद के लुक को लेकर ही नहीं, बल्कि अपनी स्टार कास्ट को लेकर भी चर्चा में है। फिल्म में शाहिद के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री तृप्ति डिमरी नजर आएंगी। इसके अलावा, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, नाना पाटेकर, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ यह फिल्म दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज पैकेज हो सकती है।