पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर देरी से शोक व्यक्त करने पर शाहरुख खान और सलमान खान हुए ट्रोल। 30 दिसंबर को हुई तीन बड़ी घटनाएं।
मुंबई – 30 दिसंबर की सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन से पूरे देश में माहौल गमगीन हो गया। और पूरे देश में लोगों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की लेकिन बॉलीवुड के दो खान सलमान और शाहरुख ने 31 दिसंबर को ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की जिसमें शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा–
‘नरेंद्र मोदी जी को उनकी मां हीराबेन जी के निधन पर हार्दिक संवेदना, मेरे परिवार की दुआएं आपके साथ हैं सर, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे’. शाहरुख खान के इस ट्वीट पर उनके 8 लाख से ज्यादा फैंस ने रिएक्शन करते हुए पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है
सलमान खान ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख प्रकट करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं आपका दर्द महसूस कर सकता हूं क्योंकि मां को खोने से बड़ा कोई नुकसान नहीं है. जरूरत की इस घड़ी में भगवान आपको शक्ति दे.’ इधर, सलमान खान के इस ट्वीट पर सलमान खान के एक मिलियन फैंस ने रिएक्ट किया है और साथ ही पीएम मोदी के निधन पर दुख प्रकट किया है.
शाहरुख और सलमान के पीएम मोदी के मां के निधन पर देरी से शोक व्यक्त करने पर उन्हें सोशल मीडिया कुछ यूजर्स ने घेर लिया एक यूजर ने लिखा है, अब आया है होश’. एक अन्य यूजर्स ने लिखा ‘पूरी दुनिया को पता चल गया और यह अब शोक जता रहे हैं’।
ब्लैक फ्राइडे निकला 30 दिसंबर।
30 दिसंबर को ना सिर्फ पीएम मोदी की मां का निधन हुआ था, इस मनहूस दिन दुनिया की दो और बड़ी घटनाओं ने दुनियाभर के लोगों को हिला दिया था. बीती 30 दिसंबर को फुटबॉल की दुनिया के जादूगर और महान ब्राजिलियन फुटबॉलर पेले का लंबी बीमारी के चलते 82 साल की उम्र में निधन हो गया था लोग अभी इन दो सदमो से उभरे नही थे कि फिर खबर आती है कि टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी हो गये हैं. ऋषभ अपनी मां को नए साल पर सरप्राइज देने के लिए घर (रुड़की) जा रहे थे, लेकिन इससे पहले उनके साथ इतनी बड़ी अनहोनी हो गई है।ऋषभ के हेल्थ अपडेट की बात करें तो वह फिलहाल पहले ठीक हैं और उनके डॉक्टर का कहना है कि वह 6 महीने से पहले पिच पर नहीं उतर सकते हैं।