स्वतंत्र समय, भोपाल
भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ( Lal Bahadur Shastri ) की मूर्ति पर किसी ने जूते रख दिए। जूते मूर्ति के दोनों कंधों पर रखे गए थे। शनिवार शाम इसकी जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता जमा हो गए। उन्होंने विरोध में नारेबाजी की। कहा कि जिसने पाकिस्तान को धूल चटाई, जिसने जय जवान – जय किसान का नारा दिया, आज उनकी मूर्ति पर जूतों की माला पहनाई गई। प्रशासन और सरकार सो रही है। धिक्कार है। कांग्रेस ने दोषियों पर सख्त एक्शन की मांग की। पूर्व पीएम की मूर्ति को दूध से नहलाया।
Lal Bahadur Shastri की मूर्ति पर जूते रखना घोर निंदनीय : पूर्व केंद्रीय मंत्री
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण ने कहा कि भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) के पास पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की मूर्ति पर जूतों की माला पहनाना घोर निंदनीय और अपमानजनक है। मेरी सरकार से मांग है कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।
कैसे कोई जूते रख गया, शर्म की बात है
कांग्रेस के प्रदेश सचिव अब्दुल नफीस, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंकित दुबे जानकारी मिलने पर गौरव अवस्थी, ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत यादव और पार्षदों के साथ मौके पर पहुंचे। पहले पूर्व पीएम की मूर्ति पर रखे जूतों को हटाया। इसके बाद पानी और दूध से इसकी सफाई की। नारेबाजी कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हम यहां से निकल रहे थे, तभी नजर पड़ी। इससे दिल आहत है। शास्त्री जी किसी एक के नहीं, पूरे देश के हैं। शास्त्री जी का सम्मान करना, उनके सम्मान की मर्यादा बनाए रखना, इस देश के हर नागरिक का कर्तव्य है। कमिश्नर कार्यालय के सामने उनकी मूर्ति पर कैसे कोई जूते चढ़ा गया, शर्म की बात है। सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग निकलवाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।