मध्य प्रदेश के जबलपुर दौरे पर पहुंचे ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि “धीरेंद्र शास्त्री पहले हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते थे, अब सिर्फ हिंदू गांव बसा रहे हैं।” इस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “हाथी बनाने चले थे, लेकिन चूहा बना रहे हैं।”
गोहत्या पर केंद्र सरकार को घेरा
शंकराचार्य ने गोकशी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने साफ किया कि, “हमारी मां (गाय) को कोई काटे और हम चुप बैठे रहें, ऐसा नहीं हो सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो बल प्रयोग करके भी गायों की रक्षा की जाएगी और वो सिर्फ कानून पर निर्भर नहीं रहेंगे।
धीरेंद्र शास्त्री से किया सीधा सवाल
शंकराचार्य ने धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाते हुए पूछा, “क्या उनका अपना गांव हिंदू नहीं है?” उन्होंने कहा कि अगर वह नए हिंदू गांव बसा रहे हैं, तो यह अपने गांव को ही हिंदू संस्कृति से अलग मानने जैसा है। उन्होंने इसे दिखावटी प्रयास और राजनीतिक स्टंट बताया।
बंगाल हिंसा पर केंद्र को घेरा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर भी शंकराचार्य ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि वहां अब तक राष्ट्रपति शासन क्यों नहीं लगाया गया? उनका कहना था कि “हिंदू मारे जा रहे हैं, बेघर हो रहे हैं और सरकारें सिर्फ राजनीति कर रही हैं।” उन्होंने कहा कि सभी दल राजनीतिक लाभ के लिए बंगाल की स्थिति का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सनातन बोर्ड को बताया शिगूफा
शंकराचार्य ने सरकार द्वारा प्रस्तावित सनातन बोर्ड के गठन को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि न तो बोर्ड का कोई स्पष्ट स्वरूप सामने आया है और न ही उसकी भूमिका स्पष्ट है। उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने खुद इस बोर्ड को गठित किया तो यह वक्फ बोर्ड की तरह राजनीतिक नियंत्रण में आ जाएगा। उन्होंने इसे हवाबाजी और दिखावा बताया।