बलिया में समाजवादी मंच से शंखलाल माझी की ललकार- संघर्ष रहेगा जारी

शंखलाल माझी : 23 जून को हालपुर में हुए हादसे में पांच साल के आयुष साहनी की मौत हो गई थी। इस घटना और विरोध में सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों पर केस दर्ज हुआ। इसे लेकर समाजवादी पार्टी ने सक्रियता दिखाई। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के नेतृत्व में हालपुर में जनसभा हुई। पूर्व सांसद शंखलाल माझी, सांसद डॉ. रमाशंकर राजभर और सपा प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान मौजूद रहे। सपा नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।

सभा में शंखलाल माझी का बयान

सभा में बोलते हुए पूर्व सांसद शंखलाल माझी ने कहा कि जिनका बच्चा हादसे में मरा है, अगर वे इंसाफ मांगते हैं, तो उन पर ही केस दर्ज कर दिया जाता है। अगर हालपुर के लोगों पर दर्ज केस वापस नहीं लिए गए तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करेगी। उन्होंने मछुआ समुदाय से कहा कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा इस समाज के हक के लिए आवाज उठाई है और शिक्षा ही तरक्की का रास्ता है।

सांसद राजभर का तंज- 

सांसद डॉ. रमाशंकर राजभर ने कहा कि कुछ नेता आरक्षण का फायदा उठाकर सिर्फ अपना भला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर समाज को छोड़कर सिर्फ अपने परिवार का भला कर रहे हैं और समाज की कोई परवाह नहीं करते। उन्होंने बताया कि 2027 में अगर सपा की सरकार बनी तो हर वर्ग को घर के लिए 5 लाख रुपये और हर महीने 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राशन जनता के पैसे से खरीदा गया है, ये सरकार की मेहरबानी नहीं है।

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने जनसभा का संचालन करते हुए कही यह बात

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सभा में कहा कि यह कौन सा न्याय है, जिसमें किसी का बेटा मारा जाए और जब परिवार इंसाफ की मांग करे तो उसी पर केस कर दिया जाए? उन्होंने कहा कि हालपुर और कैथौली जैसी घटनाओं में प्रशासन एक खास नेता के कहने पर काम कर रहा है। समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ है और अगर प्रशासन ने कदम नहीं उठाया, तो सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन किया जाएगा। सभा में कई नेता मौजूद रहे।