स्वतंत्र समय, कटरा
पवित्र शारदीय नवरात्र पर मां वैष्णो ( Maa Vaishno ) देवी के आधार शिविर कटड़ा से लेकर भवन की भव्य सजावट की गई है। जगह-जगह विशाल पंडाल, स्वागत द्वार, देवी-देवताओं की मूर्तियां, देसी-विदेशी फूलों की महक श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। नवरात्र पर श्रद्धालुओं के लिए कई विशेष सुविधाएं भी शुरू की हैं, जिनमें आरएफआइडी यात्रा कार्ड के लिए पंजीकरण केंद्रों में वृद्धि, ऑनलाइन यात्रा पर्ची लेकर आने वालों के लिए सेल्फ एटीएम स्थापित किए हैं। यही नहीं, आर्दकुंवारी मंदिर परिसर में नया लंगर और भीड़ नियंत्रण के लिए अधिकारियों की तैनाती की है।
Maa Vaishno के दर्शन के लिए बुजुर्गों-दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं
नौ दिन तक चलने वाले मां वैष्णों ( Maa Vaishno ) के पर्व में हेलीकाप्टर, बैटरी कार सेवा, रहने की व्यवस्था और अटका आरती सहित अन्य सुविधाओं की अग्रिम बुकिंग फुल हो चुकी है। बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं होंगी। इसमें दिव्यांगों के लिए घोड़ा-पालकी के साथ बैटरी कार सेवा और विशेष दर्शन की सुविधाएं निशुल्क रहेगी। कटरा से भवन तक सुरक्षा प्रबंध कड़े किए हैं। ड्रोन से भी यात्रा पर निगाह रखी जा रही है। बता दें कि बुधवार आठ बजे तक 38 हजार 500 श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए रवाना हो चुके थे। श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर कटरा में आरएफआइडी यात्रा कार्ड देने के लिए श्राइन बोर्ड ने और केंद्र खोले हैं। इनमें कटरा रेलवे स्टेशन पर यात्रा पंजीकरण केंद्र, मुख्य बस अड्डा पर मुख्य यात्रा पंजीकरण केंद्र, कटरा हेलीपैड, निहारिका परिसर में केंद्र, काउंटर नंबर दो अंतरराज्यीय बस अड्डा, तरकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, वैष्णवी धाम जम्मू, जम्मू एयरपोर्ट पर कंप्यूटरीकृत केंद्र शामिल हैं।
आरएफआइडी का नया कार्ड जारी
इन जगहों पर 49 काउंटर खोले गए हैं। बिना आरएफआइडी कार्ड किसी को यात्रा की अनुमति नहीं है। प्रवेश द्वार दर्शनी डियोडी, कटरा हेलीपैड, नए ताराकोट मार्ग प्रवेश द्वार पर श्राइन बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहेंगे। श्राइन बोर्ड ने आरएफआइडी का नया कार्ड जारी किया है।
सेल्फ रजिस्ट्रेशन एटीएम
ऑनलाइन यात्रा पर्ची लेकर आने वाली श्रद्धालुओं के लिए बोर्ड ने कटरा रेलवे स्टेशन पर सेल्फ रजिस्ट्रेशन एटीएम स्थापित किया है। श्रद्धालु आनलाइन यात्रा पर्ची का बारकोड स्कैन करेगा और मशीन से कार्ड मिल जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को बिना कतार में लगे आरएफआइडी कार्ड मिलेगा।
भवन पर शत चंडी महायज्ञ
भवन परिसर में बने यज्ञशाला में प्रथम नवरात्र श्राइन बोर्ड सीईओ अंशुल गर्ग के साथ ही सदस्य, अधिकारी विशाल शतचंडी महायज्ञ की शुरुआत की । इस चंडी महायज्ञ में पद्मश्री डा. विश्व मूर्ति शास्त्री के सानिध्य में 51 प्रकाण्ड पंडित शामिल हुए। विशाल शत चंडी महायज्ञ देश की सुख शांति के साथी विश्व शांति के लिए आयोजित किया जा रहा है। कटरा में पुलिस, सीआरपीएफ जवान व अन्य एजेंसियों के जवान तैनात किए गए हैं। कटरा आने वाले मार्गों पर सुरक्षा चौकियां पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की है। भवन परिसर में चप्पे चप्पे पर जवान तैनात हैं। 400 सीसीटीवी कैमरों से यात्रा पर निगाह रहेगी।