भारतीय शेयर बाजार हर रोज नया रिकॉर्ड तोड़ रहा है। 13 जून गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। BSE Sensex तेजी के साथ 77,145.46 के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, तो वहीं NSE Nifty ने भी अच्छी तेजी के साथ 23,481.05 का नया रिकॉर्ड छू लिया है। बीते दिनों भी निफ्टी-50 ने रिकॉर्ड बनाया था।
बाजार खुलते ही Sensex 400 अंक उछला
शेयर बाजार 13 जून गुरुवार को तेजी के साथ हरे निशान पर मार्किट की शुरुआत की और सेंसेक्स करीब 400 अंक बढ़कर 77145.46 पर खुला। वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 118.35 अंक 0.51% बढ़कर 23,441.30 पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में ये 23,481 तक पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में Nestle India, HCL Tech, Infosys, Wipro में जोरदार तेजी आई है। इससे पहले बीते दिन बुधवार को Nifty ने अपना नया हाई बनाया था और आज उसे तोड़ दिया।
इन कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी
Wipro, TCS, Kotak Bank के शेयर 1.50 फीसदी के आसपास तेजी से कारोबार कर रहे थे. वहीं मिडकैप कैटेगरी में शामिल OFSS, JSW Infa, Max Health और PFC के शेयर 2-6 फीसदी तेजी से ट्रेड कर रहे थे। वहीं Anil Ambani की कंपनी Reliance Power Share भी करीब 3 फीसदी तक बड़ गया।