Share Market: शेयर मार्केट में फिर गैप अप पर शुरुआत, निफ्टी और सेंसेक्स ऑल टाइम हाई लेवल

शेयर मार्केट में में लम्बी छुट्टियों के बाद 18 जून मंगलवार को एक बार फिर गैप अप शुरुआत हुई, जिसमें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने 105 अंकों की तेजी के साथ व्यापार की शुरुआत हुई और 23570 के लेवल पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 243 अंक बढ़कर 77235 के लेवल पर ओपन हुआ।

ओपनिंग व्यापार में अडानी एंटरप्राइजेज और एक्सिस बैंक, विप्रो के शेयर सबसे ज़्यादा तेजी से खुले। ऑइल मार्केटिंग कंपनी बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर प्राइस 1% से ज़यादा तेजी से खुले।

एनर्जी, आईटी और एफएमसीजी, इंफ्रा सेक्टर में बाइंग देखी गई, जबकि ऑटो सेक्टर में अपेक्षाकृत कम खरीदारी है। ऑटो सेक्टर से हीरो मोटो कॉर्प में तेज़ी है। बैंकिंग सेक्टर में कमज़ोरी है।

निफ्टी पहली बार 23500 के लेवल से पार

निफ्टी ने मंगलवार 18 जून को हिस्ट्री में निफ्टी ने मंगलवार को इतिहास में पहली बार 23500 का जादुई लेवल पार किया. एनालिस्ट अनुमान लगा रहे हैं कि जुन एक्सपायरी सीरीज़ में निफ्टी 24000 के लेवल पर जा सकता है। निफ्टी ने आज 23570 का नया ऑल टाइम हाई बनाया, जबकि सेंसेक्स ने 77327 का नया ऑल टाइम हाई बनाया।